आई आई टी मुंबई में प्रसेनजीत का चयन होने पर एल आई सी के अधिकारी ने किया सम्मानित
आई आई टी मुंबई में प्रसेनजीत का चयन होने पर एल आई सी के अधिकारी ने किया सम्मानित

आई आई टी मुंबई में प्रसेनजीत का चयन होने पर एल आई सी के अधिकारी ने किया सम्मानित
जमशेदपुर – भारतीय जीवन बीमा निगम के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति कल्याण संघ जमशेदपुर डिविजन के महासचिव शिवप्रकाश एवं सहसचिव अमिताभ कुमार तथा सेवानिवृत्त अधिकारी जन्मेजय सरदार ने मुंबई में नामांकन के लिए चयनित हुए छात्र प्रसेनजीत को संयुक्त रूप से सम्मानित किया । एल आई सी के सभी पदाधिकारियों ने प्रसेनजीत के आसनबनी स्थित घर पर जाकर सम्मानित किया और हौसला अफजाई की इस दौरान पूरे एल आई सी टीम ने विद्यार्थी प्रसेनजीत को बधाई दिए और एग्जीक्यूटिव डायरी ट्रॉली बैग सहयोग राशि प्रदान की वहीं मौके पर शिव प्रकाश ने एल आई सी परिवार की ओर से बधाई देते हुए कहा कि एक मजदूर के बेटे एस टी कैटिगरी में जो पूरे भारत में 493 रैंक प्राप्त किया यह बहुत ही प्रंशसनीय है । जीवन बीमा निगम के कल्याण संघ की और से पूरे परिवार को शुभकामनाएं एंव बधाई देते हैं