आनन्द बिहारी दुबे के साथ जनप्रतिनिधि पहुँचें जीएम कार्यालय – जिला कांग्रेस
बारीगोडा में करंट प्रवाहित के कारण मृत परिजन को मुआवजा एवं नौकरी पर बनी सहमति

आनन्द बिहारी दुबे के साथ जनप्रतिनिधि पहुँचें जीएम कार्यालय – जिला कांग्रेस
बारीगोडा में करंट प्रवाहित के कारण मृत परिजन को मुआवजा एवं नौकरी पर बनी सहमति
जमशेदपुर – विगत दिन बारीगोडा में बिजली पोल के सपोर्ट लोहे के पोल में करंट प्रवाहित होने के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना मुखिया सुनीता नाग एवं ग्रामवासी के द्वारा जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे को दी गई। जिलाध्यक्ष सूचना पाकर घटना स्थल का मुआयना कर ग्रामवासी से वस्तु स्थिति की जानकारी लिया। जिलाध्यक्ष ने घटनास्थल पर निर्णय लिया कि बुधवार को दोपहर 12:30 बजे जिला कांग्रेस, ग्रामवासी, जिला परिषद सदस्य एवं मुखियागण के उपस्थिति में विधुत महाप्रबंधक से वार्ता होगी। इसी क्रम में विधुत महाप्रबंधक से जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे एवं प्रतिनिधिमंडल ने सर्वप्रथम बात रखा कि चार दिन पूर्व एक बकरी भी करंट के चपेट में आ कर मृत हुई थी, जिसकी जानकारी ग्रामवासी एवं पंचायत प्रतिनिधि ने विभाग को दिया था, जिसपर संज्ञान नही लेने के कारण एक व्यक्ति की करंट के चपेट में आ कर मंगलवार को हो गई। मृत व्यक्ति ही घर चलाते थे, उनकी वृद्ध माॅ, पत्नी और दो बच्चे है। घर चलाने वाला और कमाने वाला कोई नही है, इस लिए प्रतिनिधिमंडल विभाग से मुआवजा की मांग रखता है। जिस पर महाप्रबंधक ने सहमती दी, दुसरा मांग रखा कि मृतक के पत्नी को नौकरी पर रखा जाए, जिस पर महाप्रबंधक ने मीटर रिडिंग का ट्रेनिंग दिलाने तथा अस्थाई नौकरी पर रखने का आश्वासन दिया, जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह घटना विशुद्ध रुप से विभाग के लापरवाही का नतीजा है जिस पर महाप्रबंधक ने कहा कि बिजली विभाग के प्रावधान के मुताबिक मुआवजा दिलाया जाएगा तथा विभाग व्यक्तिगत रूप से सहयोग रशि पीड़ित परिवार को भी देगी।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि मैने मुआयना में देखा कि तीन माह से 40 पोल गिराये गये है, जो अब तक नही गाडे गये है, इसे 10 दिन में शुरू की जाएगी जिलाध्यक्ष ने क्षेत्र में बाॅस लगाकर बिजली देने का मामला उठाई, जो बहुत ही खतरनाक स्थिति में है कभी भी बड़ा घटना घट सकती है, जिसपर महाप्रबंधक ने कहा कि विभाग के पास पोल उपलब्ध है। इसका सर्वे कराकर पोल लगाया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने जर्जर पोल का मुद्दा भी उठाया, जिसे अविलंब बदलने की सहमति बनी।
जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया कि जिला कांग्रेस, जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति, मुखिया संघ अध्यक्ष राकेश चन्द्र मुर्मू, मुखिया संघ उपाध्यक्ष सुनीता नाग, मनोज कुमार मुर्मू, महिला समिति अध्यक्ष रुबी उपाध्याय एवं ग्रामवासी हमेशा सुख-दुख में साथ देंगे, साथ ही सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने पर पंचायत प्रतिनिधियों का सराहना जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, सामंत कुमार, भारतयात्री अमरजीत नाथ मिश्र, जेएमएम नेता बहादुर किस्कू, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद, प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष रंजन सिंह, सेवादल मुन्ना सिंह, सुशील घोष, कुमार गौरव, सचिन कुमार सिंह एनएसयूआई, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे