Uncategorized

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नौवें अधिवेशन “नई उमंग” में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन से प्रतिनिधियों का दल धनबाद के लिए रवाना

मारवाड़ी समाज की एकता, संगठनात्मक सशक्तिकरण एवं सांस्कृतिक उत्थान के उद्देश्य से आयोजित झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नौवें अधिवेशन “नई उमंग” का शुभारंभ धनबाद में हो रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के लगभग 50 सम्मानित सदस्यगण दिनांक 5 जुलाई 2025 को एक दिन पूर्व ही धनबाद के लिए प्रस्थान कर चुके हैं

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नौवें अधिवेशन “नई उमंग” में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन से प्रतिनिधियों का दल धनबाद के लिए रवाना

जमशेदपुर- मारवाड़ी समाज की एकता, संगठनात्मक सशक्तिकरण एवं सांस्कृतिक उत्थान के उद्देश्य से आयोजित झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के नौवें अधिवेशन “नई उमंग” का शुभारंभ धनबाद में हो रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के लगभग 50 सम्मानित सदस्यगण दिनांक 5 जुलाई 2025 को एक दिन पूर्व ही धनबाद के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। जबकि अन्य 45- 50 सदस्य आज अधिवेशन के दिन जुड़ेंगे।

यह अधिवेशन न केवल संगठन की गतिविधियों को मजबूती प्रदान करेगा, बल्कि विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों को आपसी संवाद, विचार-विमर्श एवं नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर भी देगा।

धनबाद के राज विलास रिसॉर्ट, गोविंदपुर में आयोजित इस बहुप्रतीक्षित अधिवेशन में भाग लेने वाले पूर्वी सिंहभूम जिले के प्रतिनिधि इस प्रकार हैं:
1. श्री मुकेश मित्तल
2. श्री प्रदीप कुमार मिश्रा
3. श्री सुरेश सोंथालिया
4. श्री उमेश कौंटिया
5. श्री नंद किशोर अग्रवाल
6. श्री विमल अग्रवाल
7. श्री अंकुश जवनपुरिया
8. श्री संजय शर्मा (जुगसलाई)
9. श्री सुशील रामरैका
10. श्री सुशील अग्रवाल
11. श्री श्याम सुंदर अग्रवाल
12. श्री अंकित मोदी
13. श्री पवन अग्रवाल (काशीडीह)
14. श्री संजय शर्मा (काशीडीह)
15. श्री सुरेश अग्रवाल
16. अधिवक्ता धर्मचंद्र पोद्दार
17. श्री श्रवण देबुका
18. श्री राम रतन खंडेलवाल
19. श्री बिमल रिंगासिया
20. श्री मुरारी अग्रवाल
21. श्री संतोष अग्रवाल (हार्डवेयर)
22. श्री संतोष अग्रवाल (भाटिया बस्ती)
23. श्री बिनोद अग्रवाल
24. श्री पवन अग्रवाल (पप्पी)
24. श्री दिनेश चौधरी
25. श्री बिमल हरुपका
26. श्री विजय कुमार गोयल
27. श्री सिद्धार्थ खंडेलवाल
28. श्री भारत वसानी
29. श्री सुनील सोनठलिया
30. श्री मनोज अग्रवाल (एएसएल)
31. श्री मनोज चेतानी
32. श्री किशोर गोलछा
33. श्री बी. एन. शर्मा
34. श्री संदीप हरणाठका
35. श्री मनोज खेमका
36. श्री ओम प्रकाश मुणका
37. श्री आनंद अग्रवाल (घाटशिला)
38. श्री शंकर लाल मित्तल
39. श्री कैलाश अग्रवाल
40. श्री अमन अग्रवाल
41. श्री रोहित अग्रवाल
42. श्री भीमसेन शर्मा
43. श्री संजय काबरा
44. श्री अजय अग्रवाल
45. श्री अभिषेक अग्रवाल
46. श्री दिनेश साह

इन सभी सदस्यों का उत्साह, समाज के प्रति प्रतिबद्धता एवं सम्मेलन में भागीदारी मारवाड़ी समाज की एकजुटता एवं सक्रियता का प्रतीक है। सम्मेलन के आगामी सत्रों में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के प्रतिनिधि समाजहित में अनेक प्रस्तावों विचारों और योजनाओं को प्रस्तुत करेंगे।

पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से सभी सदस्यों को शुभकामनाएँ एवं अधिवेशन की सफलता हेतु मंगलकामनाएँ प्रेषित की जाती हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!