Uncategorized
उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण विभिन्न वार्डों में जाकर ली चिकित्सीय व्यवस्था की जानकारी मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं एवं समस्याओं को सुना
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा सदर अस्पताल जमशेदपुर का निरीक्षण कर अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सीय संसाधनों, सेवाओं का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जनरल वार्ड, महिला वार्ड, प्रसव वार्ड, शिशु वार्ड, आपातकालीन कक्ष (इमरजेंसी), ओपीडी एवं अन्य वार्डों का भ्रमण कर वहां की सफाई व्यवस्था, मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति तथा अन्य आधारभूत व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया

उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण विभिन्न वार्डों में जाकर ली चिकित्सीय व्यवस्था की जानकारी मरीजों से बातचीत कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं एवं समस्याओं को सुना

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों को मिलने वाली दवाओं, भोजन, जांच आदि में किसी प्रकार की परेशानी या असुविधा के बारे में विस्तार से पूछा
