धालभूमगढ़ स्थित चैयरा आवासीय लोयोला स्कूल का भ्रमण किया। जहां फूलों जानू महिला सशक्तिकरण मिशन के तत्वाधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
फूलों जानो मिशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न सिर्फ बच्चों के लिए ज्ञानवर्धन सिद्ध हुआ,बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास एवं आत्म बल को भी मजबूती प्रदान कराने वाला एक सराहनीय प्रयास था

जमशेदपुर- आज धालभूमगढ़ स्थित चैयरा आवासीय लोयोला स्कूल का भ्रमण किया। जहां फूलों जानू महिला सशक्तिकरण मिशन के तत्वाधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें विद्यालय के बच्चों के लिए प्रेरणादायक गतिविधियां आयोजित की गई। इस अवसर पर शिक्षाविद् डॉ. त्रिपुरा झा समाज के प्रतिष्ठित मोटिवेशनल स्पीकर्स प्राचार्य(सी.एम.एक्सीलेंस स्कूल बी.पी.एम हाई स्कूल, बर्मामाइंस)रंजीता गांधी ने विद्यार्थियों को जीवन में सकारात्मक सोच, लक्ष्य निर्धारण ,कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास के महत्व पर गहन रूप से संबोधित किया उनके आज पूर्ण वक्तव्य ने छात्रों के मन में नई ऊर्जा और आत्मबल का संचार किया
कार्यक्रम में प्रेरक भाषण के साथ-साथ बच्चों के लिए ज्ञानवर्धन साइंस क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है,जिसमें छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विभिन्न चरणों में आयोजित इस क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया और कई रोचक प्रश्नों का उत्तर देकर अपनी समाज और जागरूकता का परिचय दिया।मोना भूमिज(खेल शिक्षा बी.पी.एम स्कूल)ने भारतीय संस्कृति के गुरु-शिष्य की समृद्ध परंपरा को रेखांकित कर अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला