सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति, सोनारी का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न
सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के आदेश के आलोक में आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लिo, सोनारी, जमशेदपुर के गवर्निंग बॉडी का निर्वाचन दिनांक 06 जुलाई 2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हुआ

सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति, सोनारी का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न
सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के आदेश के आलोक में आदर्श सहकारी गृह निर्माण स्वावलंबी समिति लिo, सोनारी, जमशेदपुर के गवर्निंग बॉडी का निर्वाचन दिनांक 06 जुलाई 2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हुआ
निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता एवं विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा समुचित तैयारी की गई थी। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया एवं मौके पर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने उपस्थित प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को सघन निगरानी बनाए रखने व शांति व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 06 जुलाई को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक मतदान संपन्न हुआ। तत्पश्चात मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण कर परिणाम की घोषणा की गई। आदर्श विद्यालय, सोनारी, जमशेदपुर में आयोजित निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान संपूर्ण प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही।
निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत मतगणना एवं परिणाम के उपरांत कुल 12 सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया है