बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या पटना में उनके घर के पास मारी गयी गोली विपक्ष ने नीतीश सरकार की कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल
बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई उन्हें आनन-फानन में मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया बिहार के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की पटना में उनके आवास के निकट बाइक सवार हमलावर ने गोली मारी. पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर गांधी मैदान इलाके में हुई.

बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या पटना में उनके घर के पास मारी गयी गोली विपक्ष ने नीतीश सरकार की कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल
बिहार पटना- बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई उन्हें आनन-फानन में मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया बिहार के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की पटना में उनके आवास के निकट बाइक सवार हमलावर ने गोली मारी. पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर गांधी मैदान इलाके में हुई.
पुलिस अधीक्षक (पटना सेंट्रल) दीक्षा ने संवाददाताओं से कहा कि स्थानीय थाने के अधिकारी और गश्ती वाहनों में सवार पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक विशेषज्ञ साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं जांच जारी है. उन्होंने कहा सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है प्रारंभिक जांच से पता चला कि खेमका को एक अज्ञात बाइक सवार हमलावर ने गोली मारी. खेमका के परिवार के सदस्यों के अनुसार, उनके बेटे की भी छह वर्ष पहले हाजीपुर में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी
कांग्रेस की बिहार इकाई के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि इस घटना ने एक बार फिर राज्य में कानून-व्यवस्था की दयनीय स्थिति को उजागर कर दिया है. राठौड़ ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार बिगड़ती कानून-व्यवस्था को रोकने में विफल रही है. राज्य में हर रोज हत्या, दुष्कर्म, अपहरण, जबरन वसूली के मामले सामने आ रहे हैं. थाना पुलिस के साथ ही सभी वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए.