Uncategorized

कोल्हन विश्वविद्यालय ने जारी किया पीएच.डी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट

लगभग दो वर्षों से कोल्हन विश्वविद्यालय से पीएचडी करने की चाहत रखने वाले छात्र-छात्राओं के प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त हो गई है। ज्ञातव्य है कि कोल्हन विश्वविद्यालय द्वारा लगभग 2 वर्ष पूर्व पीएच.डी के लिए प्रवेश परीक्षा ली गई थी परंतु अभी तक उसका परिणाम घोषित नहीं किया जा सका था। पदभार संभालने के बाद कुलपति डॉक्टर अंजिला गुप्ता ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने का निर्देश परीक्षा विभाग को दिया। कुलपति के निर्देश के बाद हरकत में आई परीक्षा विभाग ने आज उसका परिणाम घोषित कर दिया है

कोल्हन विश्वविद्यालय ने जारी किया पीएच.डी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट

चाईबासा- लगभग दो वर्षों से कोल्हन विश्वविद्यालय से पीएचडी करने की चाहत रखने वाले छात्र-छात्राओं के प्रतीक्षा की घड़ी समाप्त हो गई है। ज्ञातव्य है कि कोल्हन विश्वविद्यालय द्वारा लगभग 2 वर्ष पूर्व पीएच.डी के लिए प्रवेश परीक्षा ली गई थी परंतु अभी तक उसका परिणाम घोषित नहीं किया जा सका था। पदभार संभालने के बाद कुलपति डॉक्टर अंजिला गुप्ता ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने का निर्देश परीक्षा विभाग को दिया। कुलपति के निर्देश के बाद हरकत में आई परीक्षा विभाग ने आज उसका परिणाम घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ ए के झा ने जानकारी देते हुए बताया की एक बार फिर विश्वविद्यालय में शोध का वातावरण बनेगा और पीएच.डी के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं गुणवत्तापूर्ण शोध कार्य कर पाएंगे
इससे पूर्व ही सभी महाविद्यालयों से उपयुक्त शोध पर्यवेक्षकों की सूची प्राप्त कर ली गई है इसलिए इस परीक्षा में उत्तीर्ण शोधार्थियों को पर्यवेक्षक मिलने में भी कठिनाई नहीं होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय चौधरी और ओएसडी डॉ प्रभात सिंह ने परीक्षा फल प्रशासन पर संतोष जाहिर किया है। परीक्षा परिणाम में नेट और जेआरएफ जीआर एफ उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी शामिल किया गया है जिन्हें प्रवेश परीक्षा से छूट यूजीसी गाइडलाइन के अनुरूप प्राप्त है। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या 91 है। इस परीक्षा में कुल 795 छात्रों ने परीक्षा दिया था जिसमें से 84 उत्तीर्ण हुए हैं। यह परीक्षा दो परीक्षा केदो कोऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर और टाटा कॉलेज चाईबासा में आयोजित की गई थी।
शोध कार्य में निरंतरता और गुणवत्ता किसी भी विश्वविद्यालय को गरिमा प्रदान करती है। मेरे लिए यह संतोष का विषय है कि लंबे समय से प्रवेश परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे शोधार्थियों को कोल्हन विश्वविद्यालय से शोध करने का अवसर मिलेगा। मेरा प्रयास रहेगा की लगातार और नियमित अंतराल पर पीआरटी का आयोजन होता रहे और विश्वविद्यालय का वातावरण गवेषणा पूर्ण बनी रहे सभी उतरन अभ्यर्थियों को मैं शुभकामनाएं देती हूं
डा अंजीला गुप्ता कुलपति कोल्हान विश्वविद्यालय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!