Uncategorized

गोलमुरी में ट्रैफिक जाम से प्रतिदिन जूझ रहे लोग केरला समाजम मॉडल स्कूल के रवैये पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने उठाये गंभीर सवाल व्यवस्था नहीं सुधरने पर आंदोलन की दी चेतावनी

गोलमुरी स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल के समीप प्रतिदिन सुबह स्कूल शुरू होने और दोपहर में छुट्टी के समय भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। स्कूल के सामने वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे राहगीरों के साथ आस-पास की कॉलोनियों जैसे रिफ्यूजी कॉलोनी, टूइलाडूंगरी, एनएमएल कॉलोनी और जीएफ फ्लैट्स के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। केवल एक सुरक्षा गार्ड को तैनात कर खानापूर्ति की जा रही है, जो भीड़ और यातायात नियंत्रण में पूरी तरह असमर्थ है। स्कूल के सामने सड़क पर गाड़ियां बेतरतीब तरीके से खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे आम राहगीरों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है

गोलमुरी में ट्रैफिक जाम से प्रतिदिन जूझ रहे लोग केरला समाजम मॉडल स्कूल के रवैये पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने उठाये गंभीर सवाल व्यवस्था नहीं सुधरने पर आंदोलन की दी चेतावनी

जमशेदपुर- गोलमुरी स्थित केरला समाजम मॉडल स्कूल के समीप प्रतिदिन सुबह स्कूल शुरू होने और दोपहर में छुट्टी के समय भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। स्कूल के सामने वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं, जिससे राहगीरों के साथ आस-पास की कॉलोनियों जैसे रिफ्यूजी कॉलोनी, टूइलाडूंगरी, एनएमएल कॉलोनी और जीएफ फ्लैट्स के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा ट्रैफिक की सुचारू व्यवस्था के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। केवल एक सुरक्षा गार्ड को तैनात कर खानापूर्ति की जा रही है, जो भीड़ और यातायात नियंत्रण में पूरी तरह असमर्थ है। स्कूल के सामने सड़क पर गाड़ियां बेतरतीब तरीके से खड़ी कर दी जाती हैं, जिससे आम राहगीरों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है

इस गंभीर समस्या को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने स्कूल प्रबंधन के रवैये और मनमानी पर सवाल उठाते हुए कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्कूल द्वारा जल्द प्रभावी ट्रैफिक व्यवस्था नहीं की जाती है तो स्थानीय जनता को साथ लेकर आंदोलन का रुख अपनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन का केवल आमदनी बढ़ाने पर ध्यान देना उचित नहीं है, आम लोगों और स्कूली बच्चों की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखना भी स्कूल प्रबंधन की ही जिम्मेदारी है।

वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने इस मुद्दे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) और फेसबुक पर भी उठाया है। कई लोगों ने उसमें कॉमेंट्स कर मामले को गंभीर बताया है और कई लोगों ने स्वयं भी जाम में फंसने के चलते अपने काम काज में लेट पहुंचने की भी बात कही है, उन्होंने जिले के उपायुक्त और जमशेदपुर पुलिस को टैग कर मामले में त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है। साथ ही, उन्होंने बताया कि वे जल्द ही ट्रैफिक डीएसपी और जिला प्रशासन से मुलाकात कर इस समस्या से अवगत कराएंगे और समाधान की मांग करेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!