Uncategorized

आदिवासी एसोसिएशन हॉल में झामुमो जिला कमिटी की बैठक सम्पन्न संगठन को मजबूत करने और योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर बनी रणनीति

सभी प्रखंडों और पंचायतों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला, प्रखंड, पंचायत एवं नगर स्तर पर संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत करना तथा नगर कमिटी के गठन की दिशा में रणनीति तय करना था

आदिवासी एसोसिएशन हॉल में झामुमो जिला कमिटी की बैठक सम्पन्न संगठन को मजबूत करने और योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर बनी रणनीति

जमशेदपुर – झारखंड मुक्ति मोर्चा की पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन सभागार में संपन्न हुई इस बैठक में राज्य के मंत्री रामदास सोरेन, पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता बिनोद पांडे पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती , पोटका विधायक संजीव सरदार , पूर्व सांसद सुमन महतो , वरिष्ठ नेता मोहन कर्मकार , प्रमोद लाल , शेख बदरूद्दीन योगेन्द्र सिंह निराला समेत सभी प्रखंडों और पंचायतों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला, प्रखंड, पंचायत एवं नगर स्तर पर संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत करना तथा नगर कमिटी के गठन की दिशा में रणनीति तय करना था। बैठक में यह सहमति बनी कि नई कमिटियों का गठन पूरी पारदर्शिता और कार्यकुशलता को ध्यान में रखकर किया जाएगा। सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाएं और यह सुनिश्चित करें कि इन योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिले।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिला कमिटी के गठन को लेकर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष का निर्णय सभी के लिए मान्य होगा। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि कमिटी गठन के बाद सभी नेता और कार्यकर्ता जिला के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए तत्परता से काम करेंगे। संगठन की मजबूती के साथ-साथ जनता से सीधा संवाद पार्टी की प्राथमिकता होगी।

पार्टी महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय एवं मंत्री रामदास सोरेन को किया सम्मानित

बैठक में मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय महासचिव एवं पार्टी प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय तथा झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को बैठक के दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक रूप से शॉल ओढ़ाकर और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत व सम्मान किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से उमर खान, इस्लाम खान, उज्जवल दास, कन्हैया रजक, होनदा दास, राजू अख्तर, अहमद अंसारी, दानिश राज, विजय ठाकुर, जगदीश पोद्दार, राजेश सोरेन, अजय हो, उमेश महतो आदि उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!