एक जुलाई क़ो आजसू पार्टी की मिलन समारोह होंगी घाटशिला में सैकड़ो लोग लेंगे पार्टी की सदस्य्ता पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो होंगे शामिल
आजसू पार्टी जिलाध्यक्ष समिति की एक बैठक जे एन पैलेस में हुई बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो का घाटशिला आगमन 1 जुलाई क़ो होगा उक्त आगमन के दौरान पार्टी में कई समाजिक और राजनितिक दल के नेता पार्टी मे विधिवत रूप से शामिल होंगे कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु क्षेत्र के सभी पंचायत और प्रखंड के नेता अपनी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं और तैयारी ऐसा करो की भ्रष्ट मंत्री के कानों में शिक्षा के रूप मे आजसू पार्टी और शिक्षक के रूप में सुदेश महतो का नाम याद आने लगे

एक जुलाई क़ो आजसू पार्टी की मिलन समारोह होंगी घाटशिला में सैकड़ो लोग लेंगे पार्टी की सदस्य्ता
पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो होंगे शामिल
जमशेदपुर- आज आजसू पार्टी जिलाध्यक्ष समिति की एक बैठक जे एन पैलेस में हुई बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की पार्टी के सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो का घाटशिला आगमन 1 जुलाई क़ो होगा उक्त आगमन के दौरान पार्टी में कई समाजिक और राजनितिक दल के नेता पार्टी मे विधिवत रूप से शामिल होंगे कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु क्षेत्र के सभी पंचायत और प्रखंड के नेता अपनी अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं और तैयारी ऐसा करो की भ्रष्ट मंत्री के कानों में शिक्षा के रूप मे आजसू पार्टी और शिक्षक के रूप में सुदेश महतो का नाम याद आने लगे
बैठक का संचालन पार्टी के नेता सुखलाल हेमब्रम ने किया जबकि धन्यवाद मंगल टुडू ने किया
बैठक में मुख्य अतिथि रामचंद्र सहिस ने कहा की राज्य के चाहुमुखी विकास की परिकल्पना सिर्फ आजसू ही कर सकती है क्योंकि इस राज्य के विकास का पैमाना वर्तमान सरकार के पास नहीं हैं इसलिए राज्य की जनता का रुझान आज भी आजसू पार्टी के तरफ हैं और येही मुख्य कारण है की स्थानीय समाजसेवी, राजनितिक दल और कई लोग पार्टी मे शामिल होंगे उन्हें शामिल कराने का कार्य पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो करेंगे और एक जुलाई क़ो घाटशिला के प्रांगण मे उपस्थित रहेंगे
साथ ही पार्टी क़ो मजबूती प्रदान करने का संकल्प आजसू पार्टी ने लिया है और पार्टी ने आंदोलन की रूप रेखा भी तैयार कर लिया है जल्द ही पार्टी सड़क पर उतर कर राज्य सरकार से इन छह वर्षो में कितने लोगों क़ो नौकरियां मिली, साथ ही कितने लोग क़ो रोजगार सृजन का मौका मिला इन सारे विषयों क़ो लेकर पार्टी आंदोलन करेगी पार्टी संगठन विस्तार के साथ साथ क्षेत्र की जनसमस्याओं के लिए भी संघर्ष करेगी क्योंकि पार्टी के कार्यकर्ताओ का मनोबल नहीं टूटेगा सभी क़ो एकजुट कर नियमित कार्य करना होगा
बैठक मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष कन्हैया सिँह राजू कर्मकार, डोमन टुडू, अप्पू तिवारी, सरवन सिँह सरदार, अमिया महतो, मंगल टुडू, मान सिंह मुंडा
मान सिंह हेमब्रम, फागू सोरेन, मुथुन शा, भावशंकर भगत, गोकुल भगत, हब्लू पाथार, पप्पू सिँह, हाती पातरु, पीयूष महतो समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे