बाबा बैधनाथ सेवा संघ 1000 लोगों को देवघर के लिए निःशुल्क कांवर यात्रा का आयोजन करेगा एक जुलाई से पंजीयन
सावन के पावन माह में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के द्वारा निःशुल्क कांवर यात्रा का आयोजन इस वर्ष भी किया जाएगा साकची के अग्रसेन भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाबा बैधनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया कि इस वर्ष 25 जुलाई को 1000 शिव भक्तों का जत्था निःशुल्क कांवर यात्रा में शामिल होकर जमशेदपुर से सुल्तानगंज रवाना होगा

बाबा बैधनाथ सेवा संघ 1000 लोगों को देवघर के लिए निःशुल्क कांवर यात्रा का आयोजन करेगा एक जुलाई से पंजीयन
जमशेदपुर – सावन के पावन माह में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के द्वारा निःशुल्क कांवर यात्रा का आयोजन इस वर्ष भी किया जाएगा साकची के अग्रसेन भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाबा बैधनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया कि इस वर्ष 25 जुलाई को 1000 शिव भक्तों का जत्था निःशुल्क कांवर यात्रा में शामिल होकर जमशेदपुर से सुल्तानगंज रवाना होगा। कांवर यात्रा में सोनारी, कदमा बिष्टुपुर, साकची और मानगों के शिवभक्त शामिल होंगे
पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर 01 जुलाई से शुरू होगा पंजीकरण
पंजीयन 01 जुलाई से आरंभ होगा और पहले आओ पहले पाओ के तर्ज में पंजीयन कर लोगों का सीट आरक्षित किया जाएगा संवाददाता सम्मेलन में विकास सिंह ने 18 वर्ष से अधिक एवं 60 वर्ष से कम उम्र के लोगों को पंजीयन करने की बात कही है । श्री सिंह ने कहा कि सभी पंजीयन के लोगों को फोटो और मोबाइल नंबर के साथ पहचान पत्र भी निर्गत किया जाएगा। इस पहचान पत्र के आधार पर लोगों को सभी जगह प्रवेश मिलेगा विकास सिंह ने कहा कि यात्रा में शामिल कांवरिया अपने जत्थे से ना बिछड़े इसलिए सभी कांवरियों का अपना ड्रेस कोड होगा जिससे भारी भीड़ में भी जत्थे में शामिल कांवरियों की पहचान आसानी से हो पायेगी विकास सिंह ने कहा कि रास्ते में पड़ने वाले सारे ठहराव आरक्षित कर लिए गए हैं ।प्रत्येक ठहराव में लोगों के मनोरंजन और थकान दूर करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा
सावन के पावन माह में बाबा बैद्यनाथ सेवा संघ के द्वारा निःशुल्क कांवर यात्रा का आयोजन इस वर्ष भी किया जाएगा साकची के अग्रसेन भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बाबा बैधनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया कि इस वर्ष 25 जुलाई को 1000 शिव भक्तों का जत्था निःशुल्क कांवर यात्रा में शामिल होकर जमशेदपुर से सुल्तानगंज रवाना होगा
मध्यप्रदेश के रीवा के कलाकार बाबा बैद्यनाथ की जीवंत झांकी करेंगे प्रस्तुत
मध्य प्रदेश के रीवा से बुलाए गए कलाकारों द्वारा बाबा बैधनाथ की कथा की जीवंत झांकी असरगंज स्थित बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के धांधी बिलारी भवन में दर्शाया जाएगा । विकास सिंह ने कहा सभी कांवरियों के लिए बस,धर्मशाला, स्वास्थ्य,भोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी । कांवर यात्रा में शामिल लोग जमशेदपुर से बस, ट्रेन और छोटी गाड़ी के द्वारा 25 जुलाई को सुल्तानगंज के लिए रवाना होंगे और सुल्तानगंज से उत्तरदायिनी गंगा का जल भर के पैदल बाबा नगरी के लिए प्रस्थान करेंगे। बाबा को जल अर्पण करने के बाद सभी कांवरिया बस से बाबा बासुकीनाथ धाम जाएंगे । बाबा बासुकीनाथ को जल अर्पण करने के बाद जमशेदपुर लौटेंगे। यात्रा पूरे 8 दिन की रहेगी
पंजीयन के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें :
1. मानगो : किशोर बर्मन- 8540986994
2. सोनारी : कृष्णा सिंह-7870910175
3. आशुतोष सिंह- 9334644378
4. कदमा : अरविंद महतो-8210320937 से संपर्क कर सकते हैं। संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से विकास सिंह, रामअवदेश चौबे, अरविंद महतो, आशुतोष सिंह,अजय लोहार,छोटे लाल सिंह, सूरज नारायण, मनोज ओझा, संदीप शर्मा,रामचन्द्र प्रसाद, विकास गुप्ता, शिव साहू, पंकज गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।