समाज के लिए जिन्होने किया है या समाज को जिन्होने दिया है, उनका ही नाम समाज उनके जाने के बाद भी लेता है। आज स्व. के. के. सिंह की जयंती पर उनको हम याद कर रहे हैं तो यह भी याद कर रहे हैं कि उन्होने किस तरह से अपने आस पास के सामाजिक जीवन के उत्थान के लिए कार्य किया – रघुवर दास
रक्तदान के माध्यम से हम दूसरों का जीवन बचा सकते हैं यह एक अनमोल दान है, जिसकी कीमत उसी को पता होती है, जिस परिवार को रक्त की जरुरत पड़ती है। उन्होने रक्तदाताओं का समाज का नायक बताया - विधुत वरण महतो

जमशेदपुर- समाज के लिए जिन्होने किया है या समाज को जिन्होने दिया है, उनका ही नाम समाज उनके जाने के बाद भी लेता है। आज स्व. के. के. सिंह की जयंती पर उनको हम याद कर रहे हैं तो यह भी याद कर रहे हैं कि उन्होने किस तरह से अपने आस पास के सामाजिक जीवन के उत्थान के लिए कार्य किया। उक्त विचार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने साकची, जमशेदपुर स्थित रेड क्रॉस भवन में आज स्व. के. के. सिंह की जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर का उदघाटन करते हुए व्यक्त किया
श्री दास ने कहा कि निजी जीवन की भव्यता को समाज कभी याद नहीं करता चाहे वह व्यक्ति कितना भी धनाड्य क्यों न हो। उन्होनें कहा कि स्व. के. के. सिंह का समाजिक जीवन एक खुली किताब है जो भी उनके विषय में बात करते हैं उनकी उदारता और विनम्रता की ही बात करते हैं। श्री दास ने रक्तदान शिविर का उदघाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया
उनके साथ के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट की संरक्षक उर्मिला देवी, चेयरमैन विकास सिंह, ब्रह्मषि विकास मंच के अनिल ठाकुर, राजकिशोर सिंह, वरिष्ठ नागरिक संघ के शिवपूजन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाया और रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं को पुष्पगुच्छ प्रदान किया,
उन्होंने कहा कि रक्तदान के माध्यम से हम दूसरों का जीवन बचा सकते हैं यह एक अनमोल दान है, जिसकी कीमत उसी को पता होती है, जिस परिवार को रक्त की जरुरत पड़ती है। उन्होने रक्तदाताओं को समाज का नायक बताया। ईचागढ की विधायक सबिता महतो ने भी उपस्थित होकर रक्तदाताओं का उत्साह बढाया उन्होने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है और जरूरतमंदों के लिए यह रक्त जहां जीवनदायक होगा, वहीं उनके परिवारों को समय पर रक्त मिलने से परेशानी कम होगी।




रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रश्मि सिंह, उषा सिंह, आर्य वत्स, आयुष्मान पाण्डे, हर्षित कुमार, आशीष कश्यप, प्रभुनाथ सिंह, गौरव सिंह, अग्रीमा वत्स मुख्य रूप से शामिल थें। शिविर में डॉ. एल. बी. सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर ब्लड सेन्टर ने रक्त संग्रहण का कार्य सम्पन्न किया। कुल 170 यूनिट रक्तदान आज रेड क्रॉस को द्वारा किया गया

जिसमें नवलेश कुमार ने एक एसडीपी डोनेशन जमशेदपुर ब्लड सेन्टर में किया। रक्तदान शिविर का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। शिविर के संयोजक और के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट के चेयरमैन और रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के उपाध्यक्ष विकास सिंह ने रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके रक्तदान से सैकड़ों लोगों को नया जीवन मिल पायेगा