Uncategorized

सीनियर बालक वर्ग में अलेक्सा तो जूनियर वर्ग में बहरागोड़ा विजयी

जिला स्तरीय सब जूनियर, जूनियर और सीनियर बालक-बालिका वर्ग का खो खो चैंपियनशिप 2025 संपन्न


सीनियर बालक वर्ग में अलेक्सा तो जूनियर वर्ग में बहरागोड़ा विजयी

जिला स्तरीय सब जूनियर, जूनियर और सीनियर बालक-बालिका वर्ग का खो खो चैंपियनशिप 2025 संपन्न

जमशेदपुर- आज पूर्वी सिंहभूम जिला खो खो एसोसिएशन के तत्वावधान में सुबह 8 बजे से एक दिवसीय जिला स्तरीय सब जूनियर, जूनियर और सीनियर बालक-बालिका वर्ग का खो खो चैंपियनशिप 2025 का सफल आयोजन जमशेदपुर के एग्रीको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में शुभारंभ हुआ बतौर मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर जिला स्तरीय चैंपियनशिप का विधिवत उदघाटन किया

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ताइक्वांडो के वरीय प्रशिक्षक रवि शंकर, पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट एन सी देव एवं अन्य कई लोग मौजूद रहे। इसके उपरांत जिला के विभिन्न विद्यालयों और क्लबों से आई टीमों से परिचय प्राप्त किया। अपने संबोधन में उन्होंने खो-खो खेल के बढ़ते हुए क्रेज के प्रति खुशी जाहिर करते हुए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए इस खेल की महत्व पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना दिया

विपरीत मौसम के बावजूद खिलाड़ियों के उत्साह और आयोजन समिति के बेहतर प्रबंधन की सराहना किया। इस चैंपियनशिप में जिला के लगभग 27 टीमों ने अलग-अलग वर्गों में भाग लिया प्रतियोगिता के उपरांत चयन समिति के द्वारा आगामी तीन जुलाई 2025 से आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 2025 के लिए दोनों ही वर्गों में खिलाड़ियों का चयन किया गया।


प्रतियोगिता के सभी मैच लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेले गए। संध्या 4:00 बजे समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह की उपस्थिति में तीनों ही वर्गों के विजेता उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर एवं खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया अपने संबोधन में समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने सफल आयोजन के लिए जिला खो खो एसोसिएशन और विभिन्न विद्यालयों और क्लबों से आए हुए खिलाड़ियों को आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामना दिया
प्रतियोगिता का परिणाम : सीनियर बालक वर्ग
विजेता- अलेक्सा क्लब
उपविजेता-श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल बिस्टुपुर

जूनियर बालक वर्ग:
विजेता -टीम बहरागोड़ा
उपविजेता -साईं सारण क्लब डिमना
द्वितीय उपविजेता-श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल बिस्टुपुर
जूनियर बालिका वर्ग:
विजेता -टीम अलेक्सा
उपविजेता – साईं सरना क्लब डिमना
द्वितीय अप विजेता-श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल बिस्टुपुर
सब जूनियर बालक वर्ग:
विजेता – टेल्को रॉयल अकैडमी
उपविजेता श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल बागबेड़ा
द्वितीय उपविजेता : श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल बिस्टुपुर
सब जूनियर बालिका वर्ग:
विजेता -श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल बागबेड़ा
उपविजेता-मध्य विद्यालय पोटका
जिला स्तरीय खो खो चैंपियनशिप 2025 के सफल आयोजन को पूरा करने में विशेष रूप से सचिव विजय सामड , उपाध्यक्ष रामनाथ सिंह, उषा बाखला, अजय कुमार शर्मा, डब्लू रहमान, एम अरशद , संयुक्त सचिव दयाल सिंह मेहरा, कोषाध्यक्ष श्याम कुमार शर्मा, सहायक सचिव वीरेंद्र मिश्रा , तकनीकी प्रमुख अरबाज खान , के श्रीकांत , आशा कुमारी , आकांक्षा कुमारी गौतम प्रधान , सोनू कुमार निर्णायक के रूप में प्रशांत मंडल , बबली टुडू , राजेश लोहार, माइकल मार्डी, आयुष शर्मा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा । कार्यक्रम का सफल संचालन श्याम कुमार शर्मा ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन उषा बाखला ने दिया।‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!