जद (यू) जिला समिति का प्रतिनिधिमंडल यातायात डीएसपी से मिला ज्ञापन सौंपकर यातायात से संबंधित समस्याओं से कराया अवगत
जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला समिति का प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए जिला के यातायात डीएसपी से मिला. जद (यू) नेताओं ने ट्रैफिक डीएसपी को एक ज्ञापन सौंपकर शहर की यातायात से संबंधित विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया

जद (यू) जिला समिति का प्रतिनिधिमंडल यातायात डीएसपी से मिला ज्ञापन सौंपकर यातायात से संबंधित समस्याओं से कराया अवगत
जमशेदपुर – जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला समिति का प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए जिला के यातायात डीएसपी से मिला. जद (यू) नेताओं ने ट्रैफिक डीएसपी को एक ज्ञापन सौंपकर शहर की यातायात से संबंधित विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया
जद (यू) नेताओं ने बताया कि मानगो पुल की यातायात समस्या दिन प्रतिदिन विकराल रूप धारण कर रही है. रोजाना घंटो जाम में फंसने से जनता त्रस्त हो गई है आम लोगों के साथ एंबुलेंस, स्कूली बच्चों के वाहन भी जाम में फंस रहे है इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर उद्योगों से निकलने वाले ट्रक– ट्रेलर को सड़कों पर बेतरतीब ढंग से जहां तहां खड़ा कर दिया जा रहा है. जिससे आए दिन शहर में सड़क दुर्घटनाएं हो रही है
जद (यू) नेताओं ने आगे बताया की
यातायात चेकिंग अभियान से जनता को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और रोजाना ट्रैफिक पुलिस के हेलमेट जांच के तरीके पर सवाल खड़े हो रहे है. शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में निकटतम स्थानों पर कई जगह चेकिंग पॉइंट स्थापित कर दिया गया है. हेमेट पहन कर और सीट बेल्ट लगाकर चलने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को बेवजह रोककर परेशान किया जा रहा है
जद (यू) नेताओं ने मांग की की जल्द से जल्द शहर की यातायात व्यवस्था में आवश्यक परिवर्तन लाकर यातायात को सुगम बनाने के दिशा में ठोस पहल की जाए. ट्रैफिक डीएसपी ने जद(यू) प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया की वे उपरोक्त सभी बिंदुओं पर विचार–विमर्श कर उचित कार्रवाई करेंगे. मौके पर मुख्य रूप से जद(यू) जिला महासचिव वीर सिंह देवगम, सचिव विनोद सिंह, विकास साहनी, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, जिला कोषाध्यक्ष संजीव सिंह, संगठन समन्वय विजय सिंह, जद(यू) युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नीरज सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अमृता मिश्रा, महासचिव ममता सिंह, जद (यू) महानगर के सचिव दीपक गौड़, उलीडीह थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह, मानगो थाना अध्यक्ष लालू गौड़, सीतारामडेरा थाना अध्यक्ष अर्जुन यादव, संजय सिंह, अभिजीत सेनापति, किशोर सिंह, गणेश चंद्र आदि उपस्थित थे