Uncategorized

रक्तदान महादान अभियान में शामिल होकर आज अपने के के सिंह को श्रद्धांजलि दे रहा जमशेदपुर

के के सिंह आज कई रूपों में याद आ रहे हैं और अलग-अलग अवसरों पर हुई बातचीत में विभिन्न मसलों, विषयों या प्रसंगों पर उनके सारगर्भित विचार भी याद आ रहे हैं झारखंड-बिहार की अग्रणी निर्माण कंपनियों मे से एक के के बिल्डर्स के संस्थापक रहे के के सिंह तन और मन से समाजसेवी थे. सांसारिक जीवन यापन के लिए कारोबार करते थे शायद येही कारण होता था कि बातचीत में लोककल्याण और समाजसेवा पर ही उनका ज्यादा फोकस रहता था. धर्म के प्रचार-प्रचार में भी उनकी गहरी आस्था रहती थी

रक्तदान महादान अभियान में शामिल होकर आज अपने के के सिंह को श्रद्धांजलि दे रहा जमशेदपुर

जमशेदपुर के प्रख्यात समाजसेवी, धर्मप्रेमी और कारोबारी कौशल किशोर सिंह यानी के के सिंह की आज 28 जून 2025 को जयंती है सबसे पहले के के सिंह की पुण्य आत्मा को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि और कोटि-कोटि नमन

कई रूपों में आ आ रहे याद

के के सिंह आज कई रूपों में याद आ रहे हैं और अलग-अलग अवसरों पर हुई बातचीत में विभिन्न मसलों, विषयों या प्रसंगों पर उनके सारगर्भित विचार भी याद आ रहे हैं झारखंड-बिहार की अग्रणी निर्माण कंपनियों मे से एक के के बिल्डर्स के संस्थापक रहे के के सिंह तन और मन से समाजसेवी थे. सांसारिक जीवन यापन के लिए कारोबार करते थे शायद येही कारण होता था कि बातचीत में लोककल्याण और समाजसेवा पर ही उनका ज्यादा फोकस रहता था. धर्म के प्रचार-प्रचार में भी उनकी गहरी आस्था रहती थी
रेड क्रॉस सोसाइटी में आयोजन किया जाना चाहिए इसे जन आंदोलन का रूप दिया जाना चाहिए

आंदोलन बन रहा रक्तदान

रक्तदान को लेकर के के सिंह के विचार लोगों को इतना भा रहे हैं कि रक्तदान जन आंदोलन का रूप लेने की दिशा में अग्रसर है जमशेदपुर में रेडक्रास सोसाइटी समेत अन्य स्थानों पर बड़े पैमाने पर लगने वाले शिविर इसकी तस्दीक करते हैं.

जून महीने की अहमियत
के के सिंह की जयंती हमलोग हरेक वर्ष 28 जून को मनाते हैं. आज भी मना रहे हैं. रक्तदान करते हैं. आज भी कर रहे हैं. यह जानकारी भी रोचक है कि रक्तदान के लिए जून महीना बहुत अहमियत रखता है.

रक्त की इसी प्राणदायिनी महत्ता के प्रति जन जागरुकता फैलाने के लिए हमने इस साल भी 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया था बताते चलें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए 14 जून का दिन इसलिए चुना था क्योंकि इस दिन सुविख्यात ऑस्ट्रियाई जीवविज्ञानी और भौतिकीविद कार्ल लेण्ड स्टाइनर (14 जून 1868 -26 जून 1943) का जन्म हुआ था जिन्होंने इंसानी खून के ‘ए’, ‘बी’, और ‘ओ’ रक्त समूह और रक्त में मिलने वाले एक अहम तत्व ‘आरएच फैक्टर’ की खोज की थी. इस खोज के लिए उन्हें 1930 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था चिकित्सा विज्ञान में इस महान योगदान के लिए उन्हें ट्रांसफ्यूजन मेडिसन का पितामह भी कहा जाता है

दें सच्ची श्रद्धांजलि

के के सिंह के प्रेरक व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर हम आज भी रक्तदान करें और भविष्य के लिए भी तैयार रहें. येही के के सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और मानवता की सेवा होगी

संकलनकर्ता
चंद्रदेव सिंह राकेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!