डालसा पीएलवी मानगो चौक पर असंगठित मजदूरों को नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक किया
नालसा एवं झालसा के निर्देश पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर आज डालसा पीएलवी द्वारा मानगो चौक पर असंगठित मजदूरों के बीच नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक किया गया

डालसा पीएलवी मानगो चौक पर असंगठित मजदूरों को नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक किया
जमशेदपुर – नालसा एवं झालसा के निर्देश पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर आज डालसा पीएलवी द्वारा मानगो चौक पर असंगठित मजदूरों के बीच नशा उन्मूलन के प्रति जागरूक किया गया इस दौरान डालसा पीएलवी नागेन्द्र कुमार , दिलीप जायसवाल जोबारानी बासके , विनोद कुमार एवं व्यक्तित्व विकास संस्थान के सचिव मनोज राजवंशी मुख्य रूप से उपस्थित थे
पीएलवी ने असंगठित मजदूरों के अधिकार एवं उनके पुनर्वास तथा नालसा ( DAWN – ड्रग जागरूकता और वेलनेस नेविगेशन फॉर ए ड्रग फ्री इंडिया) योजना, 2025 के खंड 13.3 के तहत परिकल्पित दिवस को मनाने के बारे में जानकारी दिया
जागरूकता कार्यक्रम में नशीली पदार्थो का सेवन करने वाले लोगों को हर हाल में इसका लत को छोड़ने पर बल दिया गया साथ ही मादक द्रव्यों या नशीले दवाइयों के उपयोग के बारे में समाज में व्याप्त पूर्वाग्रह या कलंक को कम करने पर जोर दिया गया जागरूकता के दौरान नशा उन्मूलन से संबंधित लोगों के बीच पंपलेट भी बांटे गए और नशा करे नाश , ना घृणा, ना तिरस्कार नशे की लत छोड़ने के लिए चाहिए सही देखभाल और प्यार आदि स्लोगन के माध्यम से भी जन जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया