प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र जनता को सस्ती दवाइयाँ उपलब्ध कराता है – लेफ्टिनेंट रणविजय सिंह
हुड़लूंग स्थित जन औषधि केंद्र के संचालक लेफ्टिनेंट रणविजय सिंह ने बताया कि प्रधान मंत्री औषधि केंद्र में जनता के लिए सभी दवाइयां सस्ती उपलब्ध कराई जाती है उन्होंने कहा कि सभी दवाइयों की कीमत एमआरपी से 50-90% कम होती है। श्री सिंह ने यह भी बताया कि युवा मामले और खेल मंत्रालय की MY Bharat पहल अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम प्रदान करती है

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र जनता को सस्ती दवाइयाँ उपलब्ध कराता है – लेफ्टिनेंट रणविजय सिंह
जमशेदपुर- हुड़लूंग स्थित जन औषधि केंद्र के संचालक लेफ्टिनेंट रणविजय सिंह ने बताया कि प्रधान मंत्री औषधि केंद्र में जनता के लिए सभी दवाइयां सस्ती उपलब्ध कराई जाती है उन्होंने कहा कि सभी दवाइयों की कीमत एमआरपी से 50-90% कम होती है। श्री सिंह ने यह भी बताया कि युवा मामले और खेल मंत्रालय की MY Bharat पहल अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम प्रदान करती है
जो युवा व्यक्तियों को व्यावहारिक कौशल और वास्तविक दुनिया के अनुभव से सशक्त बनाती है। यह कार्यक्रम सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोग के बीच की खाई को पाटते हैं, जिससे विभिन्न क्षेत्रों के युवाओं को लाभ मिलता है। हाल ही में लेफ्टिनेंट रणविजय सिंह के स्वामित्व वाले हुरलुंग के प्रकाश नगर में स्थित जन औषधि केंद्र में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के MYBharat जमशेदपुर के जिला युवा अधिकारी मोंटू पातर के सहयोग से इस पहल में तीन उत्साही युवाओं ने भाग लिया और जन औषधि केंद्र के संचालन में व्यावहारिक अनुभव और बहुमूल्य जानकारी प्राप्त की। उन्हें किफायती स्वास्थ्य सेवा के महत्व के बारे में जानने और सामाजिक उद्यम के प्रबंधन में कौशल विकसित करने का शानदार अनुभव मिला। वहीं नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी मोंटू पातर ने MY Bharat पहल के मुख्य पहलू पर विस्तार से जानकारी दिया इस दौरान उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर विशेष रूप से फोकस किया
जैसे अनुभवात्मक शिक्षा ,नेतृत्व विकास
सामुदायिक जुड़ाव , कौशल विकास आदि बिंदुओं पर युवाओं को उद्योग-संबंधित कौशल से लैस करने सम्बंधित अपनी बातों को साझा किया । यह कार्यक्रम सरकार के विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण के अनुरूप है जिसमें युवा विकास और सामुदायिक जुड़ाव पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया