अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस 2025 के उपलक्ष्य में जमशेदपुर के करनडीह स्थित सेंट पीटर इंग्लिश हाई स्कूल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया
इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 500 स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के स्काउट एंड गाइड के बच्चों के द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य कल्पना विश्वास ने विद्यालय परिसर से रैली को झंडा दिखाकर विदा किया रैली का नेतृत्व विद्यालय के स्काउट शिक्षक देवव्रत विश्वास ने किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए रैली में भाग लिया

जमशेदपुर- आज अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस 2025 के उपलक्ष्य में जमशेदपुर के करनडीह स्थित सेंट पीटर इंग्लिश हाई स्कूल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 500 स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के स्काउट एंड गाइड के बच्चों के द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य कल्पना विश्वास ने विद्यालय परिसर से रैली को झंडा दिखाकर विदा किया रैली का नेतृत्व विद्यालय के स्काउट शिक्षक देवव्रत विश्वास ने किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए रैली में भाग लिया।
बच्चों ने अनुशासन के साथ आगे बढ़ते हुए स्कूल से करनडीह चौक भ्रमण करते हुए घाघीडीह और उसके आसपास के गांवों का भी भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय लौट आए मुख्य रूप इस रैली का सफल आयोजन जिला संगठन आयुक्त जिला भारत स्काउट एंड गाइड नरेश कुमार और जिला सचिव चंद्रमणि मोदी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ । रैली में विशेष अतिथि के रूप में जिला स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर मौसमी चटर्जी और कुंदन कुमार जो सामाजिक कार्यकर्ता राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के कर्मी है उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति के बारे में पवित्र रूप से जानकारी प्रदान किया उन्होंने अपने विभाग की ओर से नशा संबंधी बैनर , पोस्ट , प्ले कार्ड एवं अन्य सहयोग प्रधान किया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज, परिवार एवं युवाओं को नशा से बचाना है नशा से होने वाली बीमारी एवं हानियों से जन-जन के मन को जागरूक करना है । इस कार्यक्रम का आयोजन का उद्देश्य लोगों में नशा से होने वाली परिणाम और घातक बीमारियों से बचने की जानकारी हेतु जागरूकता कार्यक्रम करना है।
कार्यक्रम को संयुक्त रूप से सफल बनाने में सेंट पीटर्स इंग्लिश हाई स्कूल करनडीह और जिला मुख्यालय पूर्वी सिंहभूम भारत स्काउट एंड गाइड का अहम योगदान रहा।