Uncategorized

संगठन सृजन बैठक में उठाए गए बस्ती के समस्या सुनकर आनन्द बिहारी दुबे पहुँचें मेडिकल बस्ती – जिला कांग्रेस

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के तहत अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस का समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में आयोजित हुआ

संगठन सृजन बैठक में उठाए गए बस्ती के समस्या सुनकर आनन्द बिहारी दुबे पहुँचें मेडिकल बस्ती – जिला कांग्रेस

जमशेदपुर बिष्टूपुर – पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के तहत अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस का समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर में आयोजित हुआ। समीक्षा बैठक के दौरान अजा विभाग के जिला कमिटी का समीक्षा की गई। 18 प्रखण्ड कमिटी के शेष बचे हुए कमिटी का गठन पुरा करने हेतू सक्रियता बढ़ाने के लिए कहा गया। बैठक में ही धातकीडीह मेडिकल बस्ती क्षेत्र में जनसमस्या के निदान हेतू पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे को अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस के चेयरमैन लखिंदर करूवा के द्वारा मामला उठाए जाने पर बैठक के बीच में ही जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे बस्तीवासी के बीच मेडिकल बस्ती पहुँचें। जहाँ बस्तीवासियों ने जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। बस्तीवासियों ने जिलाध्यक्ष श्री दुबे के समक्ष समस्याओं को रखते हुए कहा कि बस्ती के अंदर साफ-सफाई नहीं की जा रही है। गंदगी के कारण कभी भी मेडिकल बस्ती में महामारी फैल सकती है यह गंभीर मामला है। इस विषय पर जिलाध्यक्ष ने जुस्को पदाधिकारी को मोबाइल फोन से कहा कि मेडिकल बस्ती में गंदगी का अंबार लगा हुआ है परिस्थिति चिंताजनक है। यह बस्ती टी एम एच के पीछे है, यदि महामारी फैलती है। तो टी एम एच के मरीजों को भारी नुकसान हो सकता है। इसलिए मेडिकल बस्ती का साफ-सफाई युद्ध स्तर पर कराया जाय, बिल्चिंग पाउडर एवं दवा का छिड़काव नियमित रूप से जुस्को के तरफ से मानवता को देखते हुए की जाए।
मेडिकल बस्ती में ही तीन मंजिला फ्लैट में लोग रह रहें है। फ्लैट का मरम्मतिकरण कराया जाए, फ्लैट के दिवारों पर बड़े बड़े पेड उग गये है। जिन्हें साफ करना आवश्यक है। इन समस्याओं को जिलाध्यक्ष के समक्ष बस्तीवासियों ने रखा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि बस्तीवासी आवेदन बना कर टाटा स्टील के उच्च अधिकारी को मांग पत्र सौंपकर उचित समाधान निकलने का आग्रह किया जाएगा। यदि समस्या का समाधान नही होता है। तो बडा आंदोलन की जाएगी। सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी रविवार को दोपहर 11:00 बजे से मेडिकल बस्तीवासियों का बड़ा बैठक जिलाध्यक्ष के साथ आयोजित होगा। जिसमें आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस के चेयरमैन लखिंदर करुवा, मनोज करुवा महामंत्री गोविंदा मुखी, जिला सचिव रईस रिजवी छब्बन, एआईपीसी चेयरमैन अफसर इमाम, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद, महामंत्री रंजीत सिंह, सचिन कुमार सिंह एनएसयूआई अध्यक्ष, मो शब्बीर ऊर्फ लालबाबू , बोयार करुवा कदमा सोनारी अजा विभाग मण्डल अध्यक्ष, मुकेश मुखी, शशिकांत मुखी
विक्की मुखी, शशिकांत मुखी, अर्जुन मुखी, गणेश करुआ, अग्नि करुआ, गोरखा मुखी, पिंटू करुआ, छोटू मुखी, चिंडू मुखी, राज कुमार मुखी विश्वनाथ मुखी सहित बस्तीवासी शामिल हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!