Uncategorized

साकची बाजार में जेएनएसी के नाक के नीचे सैरात की जमीन पर चल रहा अवैध निर्माण कार्य जेएनएसी अधिकारियों के द्वारा लाखों रुपए का वारा न्यारा

जेएनएसी अधिकारी के सांठगांठ से लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है और लाखों रुपए की वारा न्यारा कर साकची बाजार अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है जे एन ए सी के अधिकारी और बाजार के दलालों से सांठगांठ कर साकची थाना के अधिकारी और जेएनएसी के अधिकारी लाखों रुपए का वारा न्यारा कर रहे हैं जेएनएसी के अधिकारियों की अवैध वसूली लाखों में है इसकी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए

साकची बाजार में जेएनएसी के नाक के नीचे सैरात की जमीन पर चल रहा अवैध निर्माण कार्य जेएनएसी अधिकारियों के द्वारा लाखों रुपए का वारा न्यारा

जमशेदपुर – साकची बाजार मेन रोड में बसंत सिनेमा के पास सैरात की जमीन पर बनी दुकान को तोड़कर अवैध और गैर कानूनी तरीके नव निर्माण का कार्य किया जा रहा है सूत्रों के अनुसार जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति का कार्यालय इस नवनिर्माण स्थल से महज100 मीटर की दूरी पर है। जिस पर इस क्षेत्र की निगरानी और देखरेख का जिम्मा है जेएनएसी अधिकारियों के नाक के नीचे चल रहे इस निर्माण कार्य की जेएनएसी के अधिकारियों द्वारा की जा रही अनदेखी चर्चा का विषय बना हुआ है। वैसे तो इस बात की गंभीर चर्चा है कि जेएनएसी के अधिकाररियों की इस अवैध और गैर कानूनी निर्माण कार्य में मिली भगत है।
सैरात की जमीन पर निर्माण कार्य पूरी तरह अवैध

बताते चले की साकची मेन रोड स्थित बसंत सिनेमा के बगल में ब्लॉक नंबर 1 में सैरात की कई दुकानें बनी हुई है। जिसकी निगरानी और देखरेख का जिम्मा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति का है सैरात के नियमों के तहत बनी इन दुकानों में किसी तरह का छेड़छाड़, तोड़फोड़ अथवा नवनिर्माण करना पूरी तरह से अवैध और गैर कानूनी है। इसके बावजूद किसके अनुमति से दुकान संख्या पांच के नवनिर्माण का कार्य चल रहा है समझ से परे है इस मौके पर मौजूद और कार्य की निगरानी कर रहे व्यक्ति ने पूछने पर बताया कि वह सुपरवाइजर का काम कर रहा है। नवनिर्माण का कार्य मनीष सोनी द्वारा करवाया जा रहा है

अवतार सिंह के नाम से आवंटित जमीन पर कराया जा रहा निर्माणकार्य

शिकायत करने वाले लोगों ने बताया कि यह प्लॉट अवतार सिंह के नाम से आवंटित है। अवतार सिंह ने सैरात की इस जमीन को किसी सोना कारोबारी के हाथों बेच दिया है। हालांकि आधिकारिक रूप से इस जानकारी की पुष्टि नहीं है। जेएनएसी से संपर्क करने पर जेएनएसी के सिटी मैनेजर प्रकाश साहू ने बताया कि वह कांट्रेक्चुअल बेसिस पर सिटी मैनेजर के रूप में काम करता है। उसकी जानकारी के मुताबिक इस दुकान में बालाजी रेस्टोरेंट नाम का होटल चलता था दुकान की स्थिति जर्जर है. इसलिए उसके मरम्मती का आदेश जएनएसी से लिया गया है जबकि स्पष्ट तौर पर दिख रहा है कि पूरे दुकान को तोड़कर और उसका नवनिर्माण कराया जा रहा है।

सिटी मैनेजर ने मरम्मति कार्य की अनुमित लिये जाने की कही बात

प्रकाश साहू ने बताया कि वह कुछ बयान देने के लिए अधिकृत नहीं है, लेकिन जो कुछ भी जानकारी है उसके मुताबिक मरम्मती का आदेश लिया गया है उसने बताया की स्पेशल ऑफिसर मुकेश कुमार इस संबंध में जानकारी देने के लिए अधिकृत हैं, जबकि मुकेश कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि प्रकाश साहू ही साकची एरिया को देख रहे हैं। लोगों का कहना है कि पूरी तरह से अवैध तरीके से चल रहे इस कार्य में जेएनएसी की भूमिका पूरी तरह से संदिग्ध है। कुछ दुकानदारों और समाजसेवियों द्वारा इस अवैध निर्माण की शिकायत किए जाने की जानकारी भी प्राप्त हुई है। वैसे यह पूरा मामला जांच का विषय है. जांच के बाद ही पूरी असलियत सच्चाई के साथ सामने आएगी जेएनएसी अधिकारी के सांठगांठ से लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है और लाखों रुपए की वारा न्यारा कर साकची बाजार अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है जे एन ए सी के अधिकारी और बाजार के दलालों से सांठगांठ कर साकची थाना के अधिकारी और जेएनएसी के अधिकारी लाखों रुपए का वारा न्यारा कर रहे हैं जेएनएसी के अधिकारियों की अवैध वसूली लाखों में है इसकी उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!