Uncategorized

बाजार समिति का दुर्दशा देख कर बिफरे आनन्द बिहारी दुबे – जिला कांग्रेस

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में कांग्रेस पार्टी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में कृषि उत्पादन बाजार समिति खासमहल परसुडीह जमशेदपुर के परिसर पहुँचा। जहाँ पणन सचिव भूषण आनन्द से मिलकर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने बाजार समिति से संबंधित 14 विषयों का अधतन जानकारी प्राप्त किया

बाजार समिति का दुर्दशा देख कर बिफरे आनन्द बिहारी दुबे – जिला कांग्रेस

जमशेदपुर खासमहल : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में कांग्रेस पार्टी का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में कृषि उत्पादन बाजार समिति खासमहल परसुडीह जमशेदपुर के परिसर पहुँचा। जहाँ पणन सचिव भूषण आनन्द से मिलकर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने बाजार समिति से संबंधित 14 विषयों का अधतन जानकारी प्राप्त किया
1) दुकानों का जायजा लेने के उपरांत बड़े पैमाने पर मरम्मत करने का मांग उठाया।
2) गोदामों का जायजा लेने के उपरांत बड़े पैमाने पर मरम्मत करने का मांग उठाया।
3) जर्जर सड़क का जायजा लेने पर पाया कि सड़क बड़े पैमाने पर टुटी है। इस विषय पर पणन सचिव ने कहा कि एन आर ई पी विभाग से सड़क निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। जिसे जल्द ही 74 लाख के लागत से सड़क निर्माण होगा।
4) साफ-सफाई का जायजा लेने पर बड़े पैमाने पर साफ-सफाई की आवश्यकता है और निरंतर साफ-सफाई करने की मांग उठाई
5) कैंटीन व्यवस्था का जायजा लेने पर पणन सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दिया कि कैंटीन 2024 से बंद है। संवेदक भाग गये है। अखबार में सूचनार्थ निकाल कर आगे की कार्रवाई जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी।
6) बाहर से आने वाले ट्रक चालक एवं स्टाॅफ के आराम गृह का अधतन स्थिति का जायजा लेने पर पाया कि रैन बसेरा कंडम हो गया है। इस विषय पर उपायुक्त से बात करने की आवश्यकता है।
7) किसानों का ट्रेनिंग एवं सभा स्थल का अधतन स्थिति के सम्बन्ध में पणन सचिव ने कहा कि ट्रेनिंग का कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इस पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि ट्रेनिंग बड़े पैमाने पर चलाने की जरूरत है।
8) बाजार समिति के आधुनिकीकरण का अधतन स्थिति के सम्बन्ध में पणन सचिव ने कहा कि इस विषय पर सरकार स्तर पर बात करने की आवश्यकता है।
9) पीने का पानी का अधतन स्थिति का जायजा लेने पर पीने के पानी का अभाव देखे जाने पर जिलाध्यक्ष ने मोबाइल फोन से सामाजिक संगठन के पदाधिकारी को अवगत करा कर एक सप्ताह में एक वाटर कुलर का प्रबंधन करने का आश्वासन दिया।
10) शौचालय का अधतन स्थिति का जायजा लेने पर दो में से एक शौचालय कंडम हालत में देखा गया। इस विषय पर जिलाध्यक्ष नें पणन सचिव को कहा कि जिला कांग्रेस के प्रयास से टंकी सफाई का व्यवस्था की जाएगी और पणन सचिव शौचालय तक पाईप लाईन से पानी पहुंचाने का कार्य करें।
11) कामगारों का अधतन स्थिति, (दैनिक भत्ता, पी एफ, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य) पर श्रम अधिक्षक से तथा विभागीय पदाधिकारी को सूचनार्थ प्रेषित करने पर सहमति हुई।
12) लोकल माल ढुलाई ऑटो, 207, पीकऑप, वाहन मालिक एवं चालक का अधतन स्थिति का जायजा लेने पर असुविधा महसूस की गई। इस विषय पर वाहन चालक समिति के पैड पर आवेदन देने की सहमति बनी।
13) कृषि उत्पादन बाजार समिति द्वारा नये बाजारों को विकसित करने के कार्य योजना की अधतन स्थिति पर पणन सचिव ने कहा कि परसुडीह बाजार उच्च स्तरीय डिजाइन में बनेगी, इसमें सभी सुविधाओं का समावेश किया गया है। सभी दुकानदारों को आधुनिक बाजार मिलेंगे। ग्राहक अधिक से अधिक पहुँचे, बड़ा व्यवसाय हो इस पर ध्यान रखा गया है। वर्तमान में बाजार की दुकान कंडम हो चुकी है। जिसे आधुनिक रूप से बनाने की प्रक्रिया चल रही है।
14) बाजार समिति के परिसर में 50 लाईट जरेडा के सहयोग से जल्द ही लगेगी।
जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने दौरा के क्रम में तथा वार्ता के क्रम में कहा कि सरकार स्तर पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, बाजार बोर्ड के चेयरमैन रविन्द्र सिंह तक सभी आवश्यक विषयों को जिला कांग्रेस कमिटी मांग पत्र के माध्यम से रखेगी।
प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद ब्रजेन्द्र तिवारी, राजकिशोर यादव, प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष ठाकुर जमशेदपुर ग्रामीण, मण्डल अध्यक्ष परसुडीह नारायण डे, टाटानगर मंडल अध्यक्ष मुन्ना मिश्र, महामंत्री अजय मंडल, अपर्णा गुहा, अंकुश बनर्जी, सुरज मुण्डा, आरटीआई विभाग चेयरमैन कमलेश कुमार, रंजीत झा, युवा कांग्रेस सन्नी सिंह, निखिल कुमार, सतीश यादव, शुभम झा, अजय, कामेश्वर सिंह, सुशील घोष सहित कांग्रेसजन शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!