माताजी आश्रम हाता रामकृष्ण जन्म महोत्सव का दूसरा दिन भक्ति संगीत से भक्तिमय हो उठा माताजी आश्रम
10 मार्च को उत्सव का दूसरे दिन 6 बजे ठाकुर जी की संध्या आरती और 7 बजे अष्टम प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का अधिवास हुआ 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया

माताजी आश्रम हाता रामकृष्ण जन्म महोत्सव का दूसरा दिन भक्ति संगीत से भक्तिमय हो उठा माताजी आश्रम
पोटका – हाता के माताजी आश्रम में विगत 9 मार्च से चार दिवसीय 190 वीं रामकृष्ण जयंती सह आश्रम का 87 वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है 9 मार्च को विविध कार्यक्रम के साथ रामकृष्ण जयंती पालन किया गया
10 मार्च को उत्सव का दूसरे दिन 6 बजे ठाकुर जी की संध्या आरती और 7 बजे अष्टम प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का अधिवास हुआ 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया उनमें से कमल कांति घोष सुनील कुमार दे,भास्कर दे,रेवा गोस्वामी, तड़ित मंडल,मुकुल मंडल,प्रबीर दास, पतित पावन दास,अनिल सिंह,
दिवेन्दु प्रामाणिक,गदाधर दास,हेमंत भकत,कमल कुमार मिश्र आदि प्रमुख हैं।यंत्र संगीत में तबला में सनत कुमार और तपन मंडल,केसियो में पंकज और नाल में अनुराग दास साथ दिया।कलाकारों ने रामकृष्ण संगीत,सारदा संगीत,श्रीकृष्ण संगीत,गौर संगीत,बॉउल संगीत तथा हिंदी भजन प्रस्तुत किया गया।भक्ति संगीत से माताजी आश्रम भक्तिमय हो गया और भक्तगण झूम उठे।अंत में धन्यवाद ज्ञापन शंकर चंद्र गोप ने किया तथा संचालन राजकुमार साहू ने किया।