सामाजिक संस्था समर्पण के सदस्यों के द्वारा बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर 5 स्थित छवि विश्वकर्मा के आवास पर होली मिलन समारोह संपन्न हुआ
एकजुट होकर सारे गिले शिकवे भूल कर आपस में भाईचारे का संबंध बनाने का संकल्प भी लिया

जमशेदपुर- सामाजिक संस्था समर्पण के सदस्यों के द्वारा बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर 5 स्थित छवि विश्वकर्मा के आवास पर होली मिलन समारोह संपन्न हुआ। इस होली मिलन समारोह में सर्वप्रथम समर्पण के सदस्यों ने एक दूसरे के गाल पर रंग गुलाल खेल कर होली मिलन समारोह का शुभारंभ किये।
इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने घर पर बनाए हुए अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों को ग्रहण भी किया। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने एकजुट होकर सारे गिले शिकवे भूल कर आपस में भाईचारे का संबंध बनाने का संकल्प भी लिया
इस मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता को सम्मानित करते हुए संस्था को हरेक संभव सहयोग देने का आग्रह भी किया गया। पंसस सुनील गुप्ता ने समर्पण संस्था के टीम को आगे बढ़ाने एवं जनहित में कार्य करने के दौरान अपना भरपूर सहयोग और समर्थन देने का आश्वासन भी दिया हैं।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के अलावे विभूति जेना, छवि विश्वकर्मा, कुमुद शर्मा, रंजू, नंदिता, रिंकी, नीरज कुमारी, गौतम, सुरेश, चंदन, राकेश, श्रवण सहित कई लोग उपस्थित थे।