मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर गोलमुरी विद्यापति परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया
मैथिल महिलाओं ने नाचकर होली मिलन समारोह को और भव्य बना दिया

जमशेदपुर- आज मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर गोलमुरी विद्यापति परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों द्वारा हिंदी, मैथिली में होली भजन, शिव नचारी आदि गीतों को प्रस्तुत किया गया। आज के कार्यक्रम में समाज के प्रमुख गणमान्य लोगों ने अपनी -अपनी भावनाओं को प्रकट किया। तथा मिथिलांचल में होली की विशेष महत्ता का वर्णन किया।
समाज के गणमान्य अतिथि सरदार बम हीरालाल झा,एम सी मधुकर,अमलेश झा एवं अन्य अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष मोहन ठाकुर, महासचिव धर्मेश कुमार झा, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार झा एवं समस्त कार्यकारणी सदस्यों द्वारा किया गया। समारोह में मिथिलांचल से संबंधित व्यंजन का लुफ़्त लगभग उपस्थित 400 से अधिक महिला, पुरुष एवं बच्चों ने उठाया। सभी आगंतुक को रंग, गुलाल, अबीर एवं होली का प्रसिद्ध टोपी से स्वागत किया गया कलाकारों को मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के अध्यक्ष मोहन ठाकुर ने अंग वस्त्र और अबीर गुलाल लगा कर सम्मानित किया गया मैथिल महिलाओं के द्वारा भी होली की गीत प्रस्तुत की गई मैथिल महिलाओं ने नाचकर होली मिलन समारोह को और भव्य बना दिया