Uncategorized

उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को विभिन्न माध्यम से जागरूक करने के दिए गए निर्देश सड़को पर अवैध रुप से वाहन पार्किंग तथा दुकान लगाने पर नियम संगत कार्रवाई करें- उपायुक्त

सभी पेट्रोल पंप तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्र में सड़क सुरक्षा सम्बन्धित जागरूकता संदेश लगाए- उपायुक्त

उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को विभिन्न माध्यम से जागरूक करने के दिए गए निर्देश सड़को पर अवैध रुप से वाहन पार्किंग तथा दुकान लगाने पर नियम संगत कार्रवाई करें- उपायुक्त

सभी पेट्रोल पंप तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्र में सड़क सुरक्षा सम्बन्धित जागरूकता संदेश लगाए- उपायुक्त

सरायकेला खरसावां – जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत की गई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक मुकेश लूणायत,उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल,अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार,अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर रवि प्रकाश ,जिला परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला,अनुमंडल पदाधिकारी चांडील,पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय,सभी अंचलाधिकारी,थाना प्रभारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे
बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन का बिंदुवार समीक्षा कर सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि आए दिन ओवर स्पीडिंग,सड़कों पर अवैध पार्किंग की वजह से दुर्घटनायें हो रही है, इस वित्तीय वर्ष 2023-24 मे हुए कुल दुर्घटनाओं का कमिटी गठित कर जाँच करते हुए मुख्य कारणों पर फोकस करते हुए अग्रतर कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट (18) पर आवश्यक साइनेज बोर्ड तथा आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लगवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न मुख्य सड़कों तथा चौक चौराहों पर अवैध रूप से की जा रही वाहन पार्किंग तथा आदित्यपुर, गम्हरिया,कांड्रा एवं चांडिल स्थित विभिन्न औद्योगिक संस्थानों द्वारा गेट के सामने मुख्य सड़क पर अवैध रूप से वाहन पार्किंग पर जाँचोपरान्त कार्रवाई सुनिश्चित करें
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले मे हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने तथा लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करें विभिन्न विद्यालय तथा उच्च विद्यालयों में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के अनुपालन करने तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करने हेतू आवश्यक जानकारियां साझा करें
पुलिस अधीक्षक मुकेश लूनायत ने कहा कि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा लोगों को यातायात नियमों के अनुपालन सुनिश्चित करने के नियमित जिले के मुख्य चौक चौराहो पर आवश्यक सिनेज बोर्ड तथा स्पीड लिमिट एवं नो एंट्री का साइनेज बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें। श्री लूणायत ने कहा कि सभी बाजार एवं मुख्य मार्गो में वैद्य वाहन पार्किंग की व्यवस्था हेतु अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही यातायात नियमों के उल्लंघन जैसे ओवर स्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, ओवर लोडिंग आदि पर नियम संगत कार्रवाई करें।
*=============================*
किसानों के लिए सुनहरा मौका

सरायकेला खरसावां – बैंक ऑफ इंडिया के नीमडीह एवं रघुनाथपुर शाखा द्वारा केसीसी के अंतर्गत ऋण समझौता का मेगा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें एनपीए हुए केसीसी ऋण धारक को व्यापक छूट दी जा रही है । केसीसी एनपीए धारक इस शिविर में भाग लेकर एकमुश्त समझौता कर ऋण से मुक्त हो सकते है या पुनः केसीसी का लाभ ले सकते हैं सभी एनपीए धारक को इस अवसर का लाभ लेने की अपील की जा रही है
*===============================*
अपर उपायुक्त ने राजस्व शाखा का औचक निरीक्षण कर कार्यालय एवं विभिन्न शाखाओं द्वारा संचालित कार्यों का किया समीक्षा भूमि संबंधित लंबित मामलों में अनावश्यक विलंब पर संबंधित पदाधिकारी को किया गया शोकॉज
कार्य के प्रति अधिकारी एवं कर्मी जबावदेह बने कार्य में लापरवाह पदाधिकारियों एवं कर्मियों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा सभी अंचलाधिकारी अपने कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें तथा कार्यालय संचालन में आ रही कमियों को दुरुस्त करें- अपर उपायुक्त

सरायकेला खरसावां – उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के निर्देश के आलोक में अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार के द्वारा राजस्व शाखा का औचक निरीक्षण कर कार्यालय एवं विभिन्न शाखाओं द्वारा संचालित कार्यों का समीक्षा किया गया। इस दौरान जयवर्धन कुमार के द्वारा कार्यालय अंतर्गत विभिन्न संचिकाओं उपस्थिति पंजी आदि का अवलोकन कर जो भी कमियां पाई गई उनमें यथाशीघ्र सुधार करने, लंबित संचिकाओं का निष्पादन करने तथा आवंटित कार्यों का ससमय निष्पादन करने हेतु सम्बन्धित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया समीक्षा क्रम मे भूमि सम्बन्धित लंबित मामलों मे अनावश्यक विलंब पर संबंधित पदाधिकारी को शोकॉज करने तथा लंबित मामलों का नियमानुसार यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में श्री जयवर्धन कुमार ने कहा कि कार्य के प्रति अधिकारी एवं कर्मी जबावदेह बने। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्य में लापरवाह पदाधिकारियों एवं कर्मियों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा
इस दौरान अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार के द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को भी राजस्व संबंधित मामलों का अंचल स्तर पर नियमित समीक्षा कर लंबित मामलों का निष्पादन करने तथा अपने कार्यालयों का भी औचक निरीक्षण कर कार्यालय संचालन में सामने आ रही कमियों का समाधान करने का निर्देश दिया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!