जद(यू) नेताओं ने जमशेदजी नसरवान जी टाटा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की
टाटा साहब आधुनिक भारत के निर्माता, देशवासियों के पथ-प्रदर्शक एवं राष्ट्र के निर्माता थे उन्होंने कारखाना के साथ-साथ शिक्षण संस्थान, कैंसर अस्पताल, ताज होटल से लेकर जनहित में कई कार्य किया. नमक से लेकर हवाई जहाज तक के निर्माण में टाटा का नाम है

जद(यू) नेताओं ने जमशेदजी नसरवान जी टाटा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की
जमशेदपुर- जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के द्वारा जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में औद्योगिक क्रांति के जनक, युगदृष्टा जमशेदजी नसरवान जी टाटा की जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर बिष्टुपुर पोस्टल पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया जद(यू) जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की टाटा साहब आधुनिक भारत के निर्माता, देशवासियों के पथ-प्रदर्शक एवं राष्ट्र के निर्माता थे उन्होंने कारखाना के साथ-साथ शिक्षण संस्थान, कैंसर अस्पताल, ताज होटल से लेकर जनहित में कई कार्य किया. नमक से लेकर हवाई जहाज तक के निर्माण में टाटा का नाम है
टाटा के देशहित में किए अनेकों सराहनीय कार्यों के लिए उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में देश के इतिहास में अंकित रहेगा. आज जमशेदपुर शहर में बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध है, वह टाटा साहब की ही देन है
माल्यार्पण करने वालों में जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव जेडी(यू)प्रदेश महासचिव कौशल सिंह, युवा प्रदेशाध्यक्ष निर्मल सिंह,कुलविंदर सिंह पन्नू, प्रकाश कोया, कन्हैया ओझा,अर्जुन यादव, प्रेम सक्सेना, भरत पांडे ,विजय सिंह ,दीपक सुंडी, लक्ष्मण मिंज, दिलीप प्रजापति अशोक सिंह, त्रिलोचन सिंह, दर्शन सिंह, मंगला नंद दिलावर खान, बमबम प्रसाद आदि शामिल थे