जमशेदपुर में विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य मे स्वछता के ब्रांड एम्बेसडर पप्पू सरदार द्वारा महिला सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया
समाजसेवी पप्पू सरदार ने तमाम महिलाओं को इस खास दिवस पर बधाई एवं शुभकामनायें दी

जमशेदपुर- जमशेदपुर में विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य मे स्वछता के ब्रांड एम्बेसडर पप्पू सरदार द्वारा महिला सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया साकची बाजार क्षेत्र में इस बाबत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां तमाम महिला सफाई कर्मियों को आज इस खास दिवस पर अपने कार्य से कुछ समय निकाल कर खुशियाँ मनाई, सभी महिलाओं ने हाथों मे गुब्बारे लेकर अपनी खुशी का इज़हार किया, वहीँ एक दूसरे को केक खिलाकर अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई भी दी इस मौके पर उपस्थित समाजसेवी पप्पू सरदार ने तमाम महिलाओं को इस खास दिवस पर बधाई एवं शुभकामनायें दी, साथ ही कहा की महिलाओं के बिना यह संसार अधूरा है, महिलाएं माँ, बहन और पत्नी के रूप मे अपने घर संसार की सेवा करती है, कामकाजी महिलाएं रोजगार के अलावे भी घर को संभालती है जो पुरुष चाह कर भी नहीं कर सकते, इस कारण से महिलाओं का सम्मान दिल से करना चाहिए
बाइट —-