सोनारी थाना क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार का विरोध करने पर अभिषेक उर्फ मनीष सिंह, रोनी सिंह एवं होटल के कर्मचारीगण द्वारा जानलेवा हमला कर घायल करने के मामले में प्राथमिक दर्ज किया गया
मनीष सिंह एवं रोनी सिंह चिल्ला कर धमकी देते हुए बोले कि पकड़ो सालों को जान से मार दो

जमशेदपुर- सोनारी थाना क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार का विरोध करने पर अभिषेक उर्फ मनीष सिंह, रोनी सिंह एवं होटल के कर्मचारीगण द्वारा जानलेवा हमला कर घायल करने के मामले में प्राथमिक दर्ज करने हेतु आवेदन-पत्र दिया गया
आवेदक तरूण शर्मा पिता स्व० सुभाष शर्मा, साकिन- 706, बी-ब्लॉक, लोहार लाईन, बैर झबड़ा सोनारी पो० व था०-सोनारी, जमशेदपुर, जिला- पूर्वी सिंहभूम का निवासी है उन्होंने मकान के समीप मकान मालिक मनीष सिंह उर्फ अभिषेक सिंह एवं होटल अमोरी पुराना सी०पी० क्लब के समीप में संचालक रोनी सिंह द्वारा होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा करने को लेकर
एक माह से मैं एवं बस्तीवासियों द्वारा विरोध करते रहे हैं कि दो-दो स्कुल बच्चों का. मंदिर, नर्सिंग होम, घनी आवासीय कॉलोनी है। यहाँ पर इस प्रकार का गलत कार्य मत करवाइये मगर हमलोगों की बात को अनदेखी करते हुए शराब पीकर ग्राहकों के द्वारा अनैतिक कार्य दिन-रात गैर कानूनी तरीके से किया जा रहा है एवं अगल-बगल में गंदगी सामान वगैरह फेंक दिया जाता है। आज लगभग 9:00 बजे रात्रि में आठ-दस लड़का एवं लड़की को अन्दर देखने पर विरोध करने पर मनीष सिंह एवं रोनी सिंह चिल्ला कर धमकी देते हुए बोले कि पकड़ो सालों को जान से मार दो इतने में होटल के कर्मचारीगण चार-पांच लोग हाथ में
लोहे का रॉड लेकर मेरे को जान मारने की नियत से हमला कर दिया जिससे मेरे सर, ललाट में एवं बायें आखों पर गम्भीर जख्म होने कैसे खुन बहने लगा और मनीष सिंह एवं रोनी सिंह गली में जबरन ले जाकर जमीन पर गिराकर लात-घुसों से मारने लगा तथा गला दबाते हुए धमकी देकर बोलने लगे कि साले धमकी देते हो विरोध करते हो