आजसू पार्टी जिला समिति ने सुनील महतो के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
आजसू पार्टी ऐसे जन महापुरुष का अनादर बर्दाश्त नहीं करेगी

आजसू पार्टी जिला समिति ने सुनील महतो के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
जमशेदपुर- आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में आजसू पार्टी के संस्थापक रहे स्वर्गीय सुनील महतो के शहादत दिवस को बलिदान दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाती है
उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि वृहद झारखंड की परिकल्पना को दृढ़ संकल्पित लौहनगरी के पूर्व सांसद शहीद सुनील महतो के सपनों का झारखंड आज भी अधूरा है उनके आंदोलन की ऊपज से बनी झारखंड में उनके शहादत पर शहर खामोश है आखिर इस भूमिपुत्र के प्रतिमा के ऊपर छतरी नहीं है उनका प्रतिमा गणेश पूजा मैदान कदमा में स्थापित होना था लेकिन दुर्भाग्य है इस राज्य का और उसके मुखिया जो उनके संघर्ष की खेती पार फसल उगा रहे है और उनके संघर्ष को भुलाने का प्रयास किया जा रहा है कन्हैया सिंह ने कहा कि आजसू पार्टी ऐसे जन महापुरुष का अनादर बर्दाश्त नहीं करेगी और जिन जिन शहीदों के शहादत और उनके परिकल्पनाओं से सुसज्जित सपनों का झारखंड में उन्हीं शहीदों का सम्मान नहीं मिलना दुर्भाग्य है सभी राजनीतिक दल इनका आदर और सम्मान करती है लेकिन वर्तमान सरकार सिर्फ उनके नाम का इस्तेमाल कर राजनीतिक लाभ लेने का कार्य करती है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, ललन झा, अरूप मल्लिक,परवीन प्रसाद, मृत्युंजय सिंह, आनंदी ओझा, सुधीर सिंह, अशोक कुमार, अंगद कुमार, समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे