पोटका प्रखंड में डालसा द्वारा विधिक सह सशक्तिकरण शिविर आयोजित किया गया लाखों की परिसंपत्तियां वितरीत की गई
धालभूमगढ़ प्रखंड मुख्यालय में भी किया गया विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन

पोटका प्रखंड में डालसा द्वारा विधिक सह सशक्तिकरण शिविर आयोजित किया गया लाखों की परिसंपत्तियां वितरीत की गई
जमशेदपुर – झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के द्वारा पोटका प्रखंड परिसर में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया
इस शिविर में मुख्य अतिथि डालसा के सचिव राजेंद्र प्रसाद उपस्थित थे जिनका पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया । प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा एवं अंचल अधिकारी निकिता बाला के द्वारा उपस्थित अतिथियों को पौधा देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि राजेंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में डालसा के कार्य और उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि सरकार की अन्यान्य योजनाओं की तरह विधिक सेवा भी गरीबों के लिए निःशुल्क है । साथ ही उन्होंने बाल विवाह, बाल श्रम, डायन प्रथा, मानव तस्करी के दुष्परिणामों से भी अवगत कराया और इसे रोकने के लिए बने कानूनों पर वृहत रूप से प्रकाश डाला । वहीं कार्यक्रम में उपस्थित एलएडीसी के अधिवक्ता मनोज प्रसाद ने जेंडर हिंसा क्या है ? इस विषय पर विस्तार से जानकारी दिया और कहा कि इसमें सबका बराबरी का हक है । इस शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत प्राप्त किए लाभुक पहुंचे थे जिन्हें अतिथियों के हाथों से परिसंपत्ति का वितरण किया गया। इस दौरान कुल 85 लाख रुपए के परिसंपत्ति का वितरण हुआ सरकार की विभिन्न योजनाओं के स्वीकृत पत्र एवं जरूरत के सामग्री लाभुकों के बीच बंटे गए। जैसे फाइलेरिया कीट,सावित्री बाई फूले,के सी सी ऋण,सोना सोबरन धोती साड़ी योजना,सर्वजन पेंशन आदि डालसा सचिव के द्वारा शारीरिक रूप से दिव्यांग को अपने हाथों से ट्राई साइकिल एवं स्कूली बच्चों को साइकिल प्रदान किए इस शिविर में आपूर्ति विभाग,कल्याण विभाग,स्वास्थ विभाग,कृषि विभाग आदि के स्टॉल भी लगाए गए थे जिनके द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों को अपने योजना से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने के साथ साथ अपने उत्पादों का प्रदर्शन किए। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चों द्वारा निर्मित कला कृतियां दर्शन का केंद्र बिंदु रहा।न्यायाधीश के द्वारा सभी स्टालों का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की गई। मौके पर डालसा सचिव राजेंद्र प्रसाद,एल.ए.डी.सी मनोज प्रसाद,प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा, अंचल अधिकारी निकिता बाला,सी एच सी प्रभारी रजनी महाकुड़ , डालसा के पीएलवी चयन कुमार मंडल,डोबो चकिया,छाकु माझी,ललिता पुरान , मीरा मंडल, सविता सोरेन,कुरमीता मुर्मू,ज्योत्सना गोप,बसंती सरदार , जमशेदपुर से रवि मुर्मू,अरुण कुमार रजक,सूरज कुमार,जोबा रानी बास्के,बलराम आदि अन्य कई लोग मौजूद थे
धालभूमगढ़ प्रखंड मुख्यालय में भी किया गया विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन
धालभूमगढ – धालभूमगढ़ प्रखंड में भी आज डालसा द्वारा विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में डीएलएसए की कार्य प्रणाली,निःशुल्क विधिक सेवा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएलएससी घाटशिला के सचिव सह एसडीजेएम दिनेश बाउरी , एसडीएलएससी सहायक अलंकार तामड़िया ,पैनल लॉयर सुप्रीती अधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी और धालभूम गढ़ प्रखंड लीगल एड क्लीनिक के पीएलवी उपस्थित रहे।