Uncategorized
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पांच के न्यायालय से अभियुक्त जुगेश निषाद खूंटाड़ीह कलिंगा दुर्गापूजा मैदान सोनारी निवासी का नियमित जमानत याचिका खारिज
सूचक की तरफ से लोक अभियोजक राजीव कुमार अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू,सुशील जायसवाल एवं बबिता जैन न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रखा

जमशेदपुर- अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पांच के न्यायालय से अभियुक्त जुगेश निषाद खूंटाड़ीह कलिंगा दुर्गापूजा मैदान सोनारी निवासी का नियमित जमानत याचिका खारिज चकर दी गई इनके विरुद्ध जगदीश निषाद के द्वारा दिनांक 26 जनवरी 2025 को सोनारी थाना में लोहे के रड से सर पर मारकर जख्मी करने को लेकर एवं पत्नी निशा निषाद पर भी जानलेवा हमला करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया था सूचक की तरफ से लोक अभियोजक राजीव कुमार अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू,सुशील जायसवाल एवं बबिता जैन न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रखा