विधायक संजीव सरदार विधानसभा पटल पर पानी, शिक्षा, साफ सफाई पर उठाएंगे सवाल
बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक संजीव सरदार को एक मांग पत्र सौंप कर जनहित से संबंधित पानी, शिक्षा, सड़क, साफ-सफाई जैसे जनहित से संबंधित मुद्दों को विधानसभा पटल में उठाने की बात कही है

विधायक संजीव सरदार विधानसभा पटल पर पानी, शिक्षा, साफ सफाई पर उठाएंगे सवाल
जमशेदपुर- बागबेड़ा बृहद जलापूर्ति योजना, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना, बागबेड़ा क्षेत्र में कचरा उठाव सहित निष्पादन एवं बागबेड़ा क्षेत्र में छात्राओं के लिए हाई स्कूल की स्थापना, पंचायत प्रतिनिधियों की मानदेय में बढ़ोतरी जैसी मुद्दों को विधानसभा पटल में पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार जोरदार ढंग से उठाएंगे उक्त बातें विधायक संजीव सरदार से उनके आवास पर मिलने गए बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधियों से कहीं है
इस दौरान बागबेड़ा के पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक संजीव सरदार को एक मांग पत्र सौंप कर जनहित से संबंधित पानी, शिक्षा, सड़क, साफ-सफाई जैसे जनहित से संबंधित मुद्दों को विधानसभा पटल में उठाने की बात कही है। विधायक संजीव सरदार ने शुरू होने वाली विधानसभा सत्र में उपरोक्त सारे प्रश्नों को उठाने की बात कही है
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, समाजसेवी सुधीर दुबे, वीरेंद्र यादव उपस्थित थे।