सरकार की प्राथमिकता योजनाओं को जन-जन पहुंचाना है. इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ना और प्रतिवर्ष 10 हजार महिलाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता है
आदित्यपुर में माइ बहिन वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में शामिल हुए मंत्री संजय प्रसाद यादव

सरायकेला खरसावां आदित्यपुर – आदित्यपुर में माइ बहिन वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में शामिल हुए मंत्री संजय प्रसाद यादव, कर दी ये बड़ी घोषणा –
सरायकेला में आयोजित एक कार्यक्रम में सूबे के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की.
सरायकेला खरसावां आदित्यपुर में आदित्यपुर गम्हरिया विकास समिति की ओर से आदित्यपुर-2, वार्ड नंबर- 32 स्थित रोड नंबर- 15 मैदान में आज शाम माइ, बहिन, वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास विभाग एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव शामिल हुए. इस मौके पर मंत्री संजय प्रसाद यादव ने माताओं, बहनों और वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया
कार्यक्रम के बाद मंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार की प्राथमिकता योजनाओं को जन-जन पहुंचाना है. इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ना और प्रतिवर्ष 10 हजार महिलाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता है. इस योजना को जल्द ही कैबिनेट से अमलीजामा पहनाया जाएगा. मंत्री ने आगे कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके द्वारा तैयार किए गए घरेलू खाद्य सामग्री और उत्पादों को झारखंड सरकार अपने मोहर के साथ पूरे देश-विदेश में ब्रांडिंग करेगी.
मंत्री ने कहा कि लघु उद्योग शुरू करने के लिए सरकार महिलाओं को 10 लाख रुपये सहायता राशि और 35% की सब्सिडी देगी. मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड से पलायन रोकना हेमंत सोरेन सरकार की पहली प्राथमिकता है. इस दौरान मंत्री ने घोषणा की कि एक साल के भीतर सरायकेला में महिला महाविद्यालय की स्थापित करने की पहल करेंगे, ताकि यहां से बच्चियां पढ़कर स्थानीय स्तर पर रोजगार और नौकरी प्राप्त कर सकें.
एक सवाल के जवाब में मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (जियाडा) आदित्यपुर समेत अन्य प्रक्षेत्र में स्थापित औद्योगिक क्षेत्र प्राधिकरण को दोबारा वित्तीय अधिकार वापस देने का सरकार के स्तर से प्रयास होगा. वहीं कार्यक्रम के दौरान श्रम मंत्री से कोल्हान के औद्योगिक और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में न्यूनतम मजदूरी, बोनस और अन्य श्रम कानूनों को सख्ती से लागू कराने की मांग की गई.
इससे पूर्व खरकाई पुल के पास राजद के जमा हजारों कार्यकर्ताओं ने दोपहिया वाहन पर सवार होकर जुलूस की शक्ल में श्रम मंत्री को कार्यक्रम स्थल तक सम्मान पूर्वक लाया. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव के साथ सम्मानित अतिथियों में रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड ग्रुप के चीफ पीपल्स ऑफिसर शक्तिपदो सेनापति, लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद जायसवाल, टाटा वर्कर्स यूनियन के सचिव नितेश राज, उद्यमी सह समाजसेवी अनूप रंजन, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह, राजद महासचिव देव प्रकाश देवता, युवा राजद जिला अध्यक्ष उदित यादव, एसएन यादव, कुमार विपिन बिहारी समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे.
आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन में एस डी प्रसाद, राजेश्वर पंडित, मनोज चौरसिया सकला मार्डी, अश्वनी कुमार सिंह, राजेश यादव आशुतोष गुप्ता, ऋषि गुप्ता, अरविंद कुमार सिंह राहुल राय, पृथ्वी नाथ शर्मा, मिथिलेश कुमार झा आर के अनिल, प्रभाष कुमार झा, मुकेश गिरी, अधिवक्ता संजय कुमार, विनोद जायसवाल, संतोष कुमार सिंह, सिमरन मेहरा, संजय कुमार आदि का विशेष सराहनीय योगदान रहा.