जूस पिलाकर अमरेश का अनशन तुड़वाया सरयू राय ने एसडीओ से करेंगे बात सरयू राय
विक्की शर्मा के बेहतर इलाज के लिए एमजीएम के सुपरिटेंडेंट से बात की

जूस पिलाकर अमरेश का अनशन तुड़वाया सरयू राय ने एसडीओ से करेंगे बात सरयू राय
विक्की शर्मा के बेहतर इलाज के लिए एमजीएम के सुपरिटेंडेंट से बात की
जमशेदपुर- जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने अनशन पर बैठे अमरेश कुमार का अनशन तुड़वाया। उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि जिस कारण को लेकर वह अनशन कर रहे हैं उस कारण के आलोक में उनकी उपायुक्त से बात हुई है उपायुक्त ने इस संबंध में एसडीओ को जिम्मेदारी दी है एसडीओ से कल सरयू राय मिलेंगे
मामला यह है कि टेल्को थाना अंतर्गत जेम्को मछुआ बस्ती के पास बारीगोडा निवासी कृष्ण शर्मा (40) और उनकी बेटी अंजली शर्मा (19) की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई और उनका बेटा विक्की शर्मा (18) गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है
इसी मुद्दे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था और जनसमस्याओं को ठीक करने के लिए अमरेश कुमार गुरुवार से अनशन पर बैठे थे। शुक्रवार को जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय अमरेश कुमार से मिले और उन्हें आश्वस्त किया कि ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए वह प्रशासन से बात करेंगे। सरयू राय ने कहा कि सड़कों से भारी वाहन हटाना ही समाधान है
शुक्रवार को ही श्री राय मृत परिवार के लोगों से मिले वहीं से उन्होंने एक वरीय पदाधिकारी को फोन किया और कहा कि परिवार बहुत गरीब है इनकी हरसंभव मदद करें।
परिजनों ने विधायक से मांग की कि विक्की शर्मा को बेहतर इलाज दिया जाए। श्री राय ने तुरंत एमजीएम अस्पताल के सुपरिटेंडेंट को फोन किया और विक्की शर्मा के इलाज पर ध्यान देने को कहा।