कांड्रा बाजार में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र बराबर बंद रहती है
कभी कभी खुलती है एक घंटे के लिए बात भी सही साबित हो रही है
सरायकेला खरसावां – सरायकेला जिला अंतर्गत कांड्रा बाजार में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र बराबर बंद रहती है लोगों का कहना है की कभी कभी खुलती है एक घंटे के लिए बात भी सही साबित हो रही है बता दें कि कांड्रा हरिश चन्द्र विधा मंदिर स्कूल के ठीक बगल में अवस्थित सरकारी उप स्वास्थ्य केंद्र बंद रहना डाक्टरों की मनमौजी को दर्शाता है इसलिए स्वास्थ्य केंद्र हमेशा ज्यादातर बंद रहती है या मानो की स्वास्थ्य विभाग को इस ओर तनिक भी चिंता नहीं है हालांकि चौबीस घंटे सेवा प्रदान करने के लिए कांड्रा में स्वास्थ्य केंद्र की मांग है लेकिन इस उप स्वास्थ्य केंद्र में एक ही डॉक्टर की नियुक्ति की गई है वह भी कभी कभी ही दिखती है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए बता दें कि कांड्रा घनी आबादी वाला क्षेत्र है, इसलिए इस स्वास्थ्य केंद्र को चौबीस घंटे सेवा योग्य बनाना स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेवारी है
रपट जगन्नाथ मिश्रा