लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित
शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने साकची स्थित कार्यालय में शिक्षकों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें 10 महिला शिक्षकों को शॉल, पुष्पगुच्छ, गिफ्ट और कलम देकर सम्मानित किया गया

लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को किया सम्मानित
जमशेदपुर- शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने साकची स्थित कार्यालय में शिक्षकों के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें 10 महिला शिक्षकों को शॉल, पुष्पगुच्छ, गिफ्ट और कलम देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब की महिला सशक्तिकरण की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन सारिका सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में जॉन चेयरपर्सन एम.जे.एफ. लायन भरत सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई। इस अवसर पर सारिका सिंह, भरत सिंह और अंजुला सिंह के द्वारा सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिनमें संजु कुमारी, उर्मिला शर्मा, सुष्मिता कुमारी, पूजा सिन्हा, बसंती देवी, सुनीता कुमारी, शामिल रही। आज शिक्षक दिवस के साथ लायंस क्लब भारत की अध्यक्ष अंजुला सिंह का जन्मदिन भी था जो इस आयोजन के लिए और भी हर्ष और उत्साह का विषय बना।
सभी सम्मानित शिक्षिकाओं ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से उपस्थित जनों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज के समय में बच्चों में अनुशासन की कमी स्पष्ट रूप से दिखाई देती है जो समाज और शिक्षा व्यवस्था दोनों के लिए चिंता का विषय है। शिक्षिकाओं का मानना था कि बच्चों को केवल अकादमिक शिक्षा ही नहीं, बल्कि संस्कार और नैतिक मूल्यों से भी जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों से अपील की कि वे मिलकर बच्चों को सही दिशा दें और बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखे ताकि वे न केवल ज्ञानवान बल्कि जिम्मेदार और अनुशासित नागरिक बन सकें।
इस दौरान मुख्य अतिथि लायन सारिका सिंह ने कहा कि शिक्षक सिर्फ ज्ञान ही नहीं देते बल्कि वे हमें जीवन के मूल्यों और संस्कारों से भी जोड़ते हैं। समाज में शिक्षक का स्थान सबसे ऊँचा है और ऐसे अवसर हमें यह याद दिलाते हैं कि हमें हमेशा उनका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने अभिभावकों और बच्चों को किस तरह व्यवहार करना चाहिए इस पर प्रकाश डाला और महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार व्यक्त किया
विशिष्ट अतिथि लायन भरत सिंह ने कहा कि “एक अच्छा शिक्षक पूरी पीढ़ी को संवार सकता है। समाज और राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अतुलनीय है। आज इन शिक्षकों को सम्मानित कर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आज अध्यक्ष अंजुला सिंह का जन्मदिन भी है, जिससे यह आयोजन दोगुना हर्ष और उत्साह से भरा हुआ है
क्लब भारत की अध्यक्ष लायन अंजुला सिंह ने कहा कि “हमारे क्लब के लिए यह हर्ष का विषय है कि हम शिक्षक दिवस जैसे खास दिन पर शिक्षकों का सम्मान कर सके। यह हमारे समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। आज मेरे जन्मदिन पर यह कार्यक्रम मेरे लिए और भी यादगार बन गया है
इस दौरान क्लब की अध्यक्ष लायन अंजुला सिंह उपाध्यक्ष मनोज सोनी, सचिव आयुष्मान सिंह कोषाध्यक्ष सौरभ आनंद, राजेश सिंह, ज्योति सिंह अभिषेक श्रीवास्तव, सुधीर पांडे, करन गोराई राजेश चावला, राहुल सिंह, आकाश रजक समेत कई सदस्य मौजूद रहे।