एनआईटी जमशेदपुर के मेधावी छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति महावीर राम मेमोरियल ट्रस्ट ने दिया बीस लाख का चेक
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी जमशेदपुर के मेधावी छात्रों के लिए सोमवार का दिन खास रहा दिवंगत प्रोफेसर डा महावीर राम की स्मृति में गठित डा महावीर राम मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से संस्थान को बीस लाख रुपये का चेक सौंपा गया इस राशि से मेटलर्जी विभाग के तीन टापर छात्रों को वर्ष छात्रवृत्ति दी जाएगी

एनआईटी जमशेदपुर के मेधावी छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति महावीर राम मेमोरियल ट्रस्ट ने दिया बीस लाख का चेक
सरायकेला खरसावां आदित्यपुर- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी जमशेदपुर के मेधावी छात्रों के लिए सोमवार का दिन खास रहा दिवंगत प्रोफेसर डा महावीर राम की स्मृति में गठित डा महावीर राम मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से संस्थान को बीस लाख रुपये का चेक सौंपा गया इस राशि से मेटलर्जी विभाग के तीन टापर छात्रों को वर्ष छात्रवृत्ति दी जाएगी
एनआईटी बोर्ड रुम में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो गौतम सुत्रधार को बीस लाख रुपये का चेक सौंपा गया ट्रस्ट की ओर से डा महाबीर राम के पुत्र एवं आदित्यपुर के उधोगपति दीपक डोकानिया वी एम सी मेटलकास्ट ने दस लाख रुपये का योगदान दिया जबकि उनकी बहने रेखा सर्राफ और राशि कुमार ने पांच- पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया
दीपक डोकानिया ने इस अवसर पर भावुक होते हुए कहा कि उनके पिता डा महावीर राम ने लगभग चालीस वर्षों तक एनआईटी तत्कालीन आर आई टी के मेटलर्जी विभाग में अपनी सेवाएं दी उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी हमारा परिवार है वह एनआईटी की बदौलत है इसलिए हमने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि संस्थान के कल्याण कोष में बीस लाख रुपये दे रहे हैं
इस राशि के ब्याज से हरेक वर्ष दीक्षांत समारोह के दौरान मेटलर्जी विभाग के तीन श्रेष्ठ छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी
कार्यक्रम में ट्रस्ट की ओर से जया डोकानिया, रोहिल डोकानिया, महिमा डोकानिया, मनोज हरनाथका और रचना हरनाथका भी मौजूद रहे वहीं एनआईटी प्रबंधन की ओर से रजिस्ट्रार कर्नल निशिथ कुमार राय, डिप्टी रजिस्ट्रार एवं प्रेस प्रभारी सुनील कुमार भगत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे
इस पहल को संस्थान के लिए प्रेरणा दायक कदम माना जा रहा है निदेशक प्रो गौतम सुत्रधार ने कहा कि यह सहयोग न केवल छात्रों को प्रोत्साहित करेगा बल्कि डा महावीर राम के योगदान को भी सदैव याद दिलाएगा उन्होंने ट्रस्ट और और दानदाताओं का आभार जताया और कहा कि इस प्रकार का सहयोग शिक्षा जगत में मिसाल पेश करता है