झारखंड मुक्ति मोर्चा मानगो नगर समिति की ओर से पार्टी के संस्थापक सदस्य सह पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिवू सोरेन एवं राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के श्रद्धांजलि सभा बंग बंधु समाज प्रांगण सुभाष कॉलोनी मानगो में आयोजित किया गया
इस अवसर पर दोनों मार्ग दर्शक एवं अविभावक को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा की सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में सामंजस्य बनाकर दबी कुचली समाज का आवाज बना और राजनीति के शिखर पर पहुंचने में कामयाब हासिल किए

जमशेदपुर- आज झारखंड मुक्ति मोर्चा मानगो नगर समिति की ओर से पार्टी के संस्थापक सदस्य सह पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिवू सोरेन एवं राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के श्रद्धांजलि सभा बंग बंधु समाज प्रांगण सुभाष कॉलोनी मानगो में आयोजित किया गया
इसके लिए पार्टी एवं समाज इसका ऋणी रहेंगे।
अन्त में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख के रूप से राज्य के पूर्व स्कूली शिक्षा मंत्री के सुपुत्र सोमेश सोरेन , शेख बदरुद्दीन , प्रमोद लाल, विक्टर सोरेन, सुनील महतो, लालटू महतो, चंद्रावती महतो , महावीर मुर्मू फतेह चंद्र टुडू, प्रभात सिंह, योगेद्र निराला, इंद्रजीत घोष , नंटु सरकार , गोपाल महतो, प्रीतम हेंब्रम, प्रहलाद लोहरा, रमेश मुर्मू, सुरेश टुडू, फैयाज खान, अजय रजक, अवतार सिंह संधु, विनोद डे, शेख अजहरुद्दीन , रंजीत देव , राजू श्री वास्तव, पिंटू लाल, शेख सरफुद्दीन, आशुतुष गोराई, मोहम्मद मुस्ताक बबलू अख्तर , प्रोफेसर एम एस होंदा, वकार हुसैन, दुर्गा बोईपाई, सबिता दास, रानी सिंह, सोलमा टुडू, शेख निजामुद्दीन , संजू कुटिया , कृष्ण हांसदा , हैप्पी तंतुवाई , मो शहबुद्दीन, कृष्ण सिंह , रवि शंकर सिंह, रंजन सिंह, अविनाश सोरेन आदि उपस्थित थे