राधाकृष्णन का अनुभव राष्ट्र के लिए अमूल्य – काले
सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनने पर काले ने दी बधाई

राधाकृष्णन का अनुभव राष्ट्र के लिए अमूल्य – काले
सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनने पर काले ने दी बधाई
जमशेदपुर – भारत के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन को बधाई देते हुए झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि उनका चयन पूरे देशवासियों के लिए गर्व और गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि झारखंड का यह विशेष सौभाग्य है कि जहाँ एक पूर्व राज्यपाल श्रद्धेय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू देश की राष्ट्रपति पद पर आसीन हैं, वहीं अब झारखंड के ही पूर्व राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन देश के उपराष्ट्रपति पद की गरिमा बढ़ाएंगे ।
प्रदेश प्रवक्ता काले ने कहा कि राधाकृष्णन जी का संघर्षपूर्ण जीवन, अनुशासनप्रिय कार्यशैली और राष्ट्रहित के प्रति समर्पण भाव पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वे संविधान की मर्यादाओं एवं लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करते हुए भारत को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत जिस तीव्र गति से विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है, उसमें नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन का अनुभव और मार्गदर्शन निश्चित रूप से अमूल्य योगदान सिद्ध होगा।