केपीएस कदमा में महा रक्तदान शिविर आयोजित 181 यूनिट रक्त संग्रह हुआ
कदमा स्थित केपीएस प्रांगण में हरेक वर्ष की भातिं इस वर्ष भी 9 सितंबर को संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय एपीआर नायर की पुण्यतिथि एवं उनके स्मृति में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर आगंतुक अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों में मुख्य रूप से मनोरमा नायर अध्यक्ष केपीएस स्कूल्स, शरत चंद्रन नायर निदेशक केरल पब्लिक स्कूल्स, लक्ष्मी आर शैक्षणिक निदेशक, शर्मिला मुखर्जी प्रधानाचार्या,अलामेलु रविशंकर प्रधानाध्यापिका, केरल पब्लिक स्कूल कदमा, सुनील मुखर्जी संस्थापक वीबीडीए जमशेदपुर ब्लड बैंक के अन्य सदस्य एवं तकनीशियन उपस्थित रहे । यह वार्षिक रक्तदान शिविर हर साल 9 सितंबर को केरल पब्लिक स्कूल्स के संस्थापक अध्यक्ष, स्वर्गीय ए.पी.आर. नायर की पुण्यतिथि और स्मृति में आयोजित किया जाता है

केपीएस कदमा में महा रक्तदान शिविर आयोजित 181 यूनिट रक्त संग्रह हुआ
जमशेदपुर – कदमा स्थित केपीएस प्रांगण में हरेक वर्ष की भातिं इस वर्ष भी 9 सितंबर को संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय एपीआर नायर की पुण्यतिथि एवं उनके स्मृति में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर आगंतुक अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों में मुख्य रूप से मनोरमा नायर अध्यक्ष केपीएस स्कूल्स, शरत चंद्रन नायर निदेशक केरल पब्लिक स्कूल्स, लक्ष्मी आर शैक्षणिक निदेशक, शर्मिला मुखर्जी प्रधानाचार्या,अलामेलु रविशंकर प्रधानाध्यापिका, केरल पब्लिक स्कूल कदमा, सुनील मुखर्जी संस्थापक वीबीडीए जमशेदपुर ब्लड बैंक के अन्य सदस्य एवं तकनीशियन उपस्थित रहे । यह वार्षिक रक्तदान शिविर हर साल 9 सितंबर को केरल पब्लिक स्कूल्स के संस्थापक अध्यक्ष, स्वर्गीय ए.पी.आर. नायर की पुण्यतिथि और स्मृति में आयोजित किया जाता है। इसका आयोजन समाज की सेवा के उद्देश्य से किया जाता है, जो दिवंगत अध्यक्ष को अत्यंत प्रिय था। स्वर्गीय ए.पी.आर. नायर, को ‘जमशेदपुर के साक्षरता पुरुष’ के रूप में भी जाना जाता है । उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा को किफायती बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उदघाटन कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद स्कूल के गायक मंडली द्वारा “एकला चलो” गीत का भावपूर्ण गायन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शर्मिला मुखर्जी ने अपने स्वागत भाषण में रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह नेक कार्य अभी भी संदेह के घेरे में है और रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे कई लोगों को समाज के लाभ के लिए निःस्वार्थ योगदान करने का अवसर मिलेगा। वहीं केरल पब्लिक स्कूल के निदेशक शरत चंद्रन ने भी रक्तदान के लाभों पर प्रकाश डाला और युवाओं से थैलेसीमिया के बारे में जागरूक होने का आग्रह किया। रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में स्कूल के शिक्षक , अभिभावक, स्कूल के पूर्व छात्र, केपीएस के शुभचिंतक आदि बड़ी संख्या में आकर शिविर की सफलता में योगदान दिया। प्रत्येक रक्तदाता को हार्दिक धन्यवाद कहते हुए एक आभार कार्ड दिया गया। रक्तदान शिविर की सफलता का श्रेय समाज के सदस्यों के नेक कार्य को जाता है। उक्त रक्तदान शिविर में कुल 181 यूनिट रक्त सफलतापूर्वक एकत्र किया गया