Uncategorized

ब्रह्मा कुमारीज़ ने शिक्षकों को किया सम्मानित

यूनिवर्सल पीस पैलेस रिट्रीट सेंटर मेरीन ड्राइव में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें अनेकानेक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और परमात्मा की याद से हुआ, जिसने वातावरण को कृतज्ञता और पवित्रता से भर दिया

ब्रह्मा कुमारीज़ ने शिक्षकों को किया सम्मानित

जमशेदपुर – यूनिवर्सल पीस पैलेस रिट्रीट सेंटर मरीन ड्राइव में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें अनेकानेक शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और परमात्मा की याद से हुआ, जिसने वातावरण को कृतज्ञता और पवित्रता से भर दिया। समारोह में वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षिका अंजू दीदी (निदेशिका, यूनिवर्सल पीस पैलेस रिट्रीट सेंटर ) ने सर्वोच्च शिक्षक परमपिता परमात्मा की शिक्षाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक ही है जो निस्वार्थ एवं समान भाव से अपना सर्वस्व विद्यार्थियों के प्रति न्योछावर कर देता है।वो ज्ञान देने वाला नहीं, बल्कि चरित्र और संस्कार गढ़ने वाला सच्चा मार्गदर्शक होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल करियर बनाना नहीं, बल्कि जीवन को मूल्यनिष्ठ और आत्मिक शक्तियों से सम्पन्न बनाना होना चाहिए। क्योंकि शिक्षक ही भविष्य गढ़ते हैं। जब शिक्षक स्वयं ईश्वर से शक्ति लेकर आदर्श जीवन जीते हैं, तो उनके छात्र भी जीवन भर प्रेरणा पाते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित प्रिंसिपल और शिक्षण संस्थानों के डीन ने भी विचार व्यक्त किए। विशेष रूप से चंदेश्वर खान ( मैनेजमेंट कंसलटेंट एंड ट्रेनर एसजीएम टाटा मोटर्स), डॉ रचना नायर जी( डायरेक्टर केपीएस) , सोमा बनर्जी जी( प्रिंसिपल डीबीएमएस करियर अकैडमी ) , शमसुद्दीन आलम ( डायरेक्टर अपेक्स इंग्लिश स्कूल)उमातुल्य ऐसा ( अपेक्स इंग्लिश स्कूल प्रिंसिपल) डॉ चारू वाधवा प्रोफेसर असिस्टेंट डायरेक्टर आर्का जैन यूनिवर्सिटी, रीना राय प्रिंसिपल ब्लू बेल्स हाई स्कूल, शशि भूषण दुबे एडीएल सोसायटी हाई स्कूल प्रिंसिपल, नागेश्वर प्रसाद प्रिंसिपल बीएसएसपीवीएम स्कूल, मिकी सिंह प्रिंसिपल चिन्मया विद्यालय, मनोज कुमार पांडे असिस्टेंट मैनेजर एस एन टी आई, प्रणव कुमार घोष प्रिंसिपल साकची हाईस्कूल, रेखा रानी प्रिंसिपल शारदा पब्लिक स्कूल, उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा शिक्षकों का सम्मान वास्तव में समाज की नींव को सुदृढ़ करने जैसा है। शिक्षक दीपक की भाँति हैं, जो स्वयं जलकर दूसरों के जीवन में उजाला भरते हैं। इस अवसर पर बी.के. जय बहन ने “सुप्रीम शिक्षक” परमात्मा शिव का परिचय कराते हुए कहा कि जैसे भौतिक शिक्षा जीवनयापन का आधार देती है, वैसे ही परमात्मा हमें आत्मज्ञान और सच्चे जीवन-मूल्यों की शिक्षा देकर जीवनयापन को सफल और श्रेष्ठ बनाते हैं। परमात्मा शिव ही वह सुप्रीम शिक्षक हैं, जो हमें आत्मा की पहचान कराते हुए सर्वोच्च आचरण की राह दिखाते हैं। जब मनुष्य-शिक्षक भी ईश्वर से जुड़कर पढ़ाते हैं, तो उनके शब्द और संस्कार विद्यार्थियों के हृदय में गहराई तक अंकित हो जाते हैं। परमात्मा सभी मूल्यों का सागर* है जिसमें कोई भी पक्षपात नहीं है करते हैं कि परम शिक्षक की शक्तियां हमारे साथ चलती है। डायरेक्टर केपीएस डॉ रचना नायर ने बताया मूल्य-आधारित गतिविधियों के माध्यम से बताया कि शिक्षा तभी सार्थक होती है जब उसमें आत्म-संयम, शांति और करुणा का समावेश हो। ब्रह्माकुमारी अंजू दीदी ने अंत में सामूहिक राजयोग ध्यान का अभ्यास कराया, जिसमें सभी शिक्षकों ने आत्मिक शांति और परमात्म शक्ति का अनुभव किया। वातावरण शांति और ऊर्जा से भर उठा। विशेष आकर्षण के रूप में कैंडल लाइट द्वारा “ज्ञान का प्रकाश” फैलाने का संकल्प कराया गया। इसके पश्चात सभी शिक्षकों को सम्मान पत्र और श्रृंगार पट्टिका पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन बी.के. कोमल बहन ने सहजता और मधुरता से किया तथा समापन पर सभी को ईश्वरीय प्रसाद वितरित किया गया।।पूरा समारोह शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता और परमात्मा सुप्रीम शिक्षक की स्मृति में आध्यात्मिकता से ओत-प्रोत रहा।विभिन्न शिक्षा संस्थानों से अनेक शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!