Uncategorized

कदमा गणेश पूजा समिति सनातन नियमानुसार करे गणेश प्रतिमा विसर्जन – विहिप

भारत के सभी भागों में यह परंपरा रही है कि श्री गणेश पूजा का विशेष आयोजन और पूजा का शुभारंभ श्री गणेश चतुर्थी पर किया जाता है और ठीक 11 वें दिन अनंत चतुर्दशी पर पूजा का समापन और प्रतिमा विसर्जन किया जाता है इसके पूर्व बीच के दिन में भी कई पूजा समिति प्रतिमा विसर्जित करती है पर अनंत चतुर्दशी पर अंतिम रूप से पूजा का समापन और प्रतिमा विसर्जित करना अनिवार्य होता है इसी विषय को लेकर विश्व हिन्दू परिषद सिंहभूम विभाग के मंत्री अरूण सिंह जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में कदमा मे चल रहे भव्य गणेश पूजा आयोजक श्री बाल गणपति विलास पूजा समिति के लोगों से मिलकर भगवान गणेश की प्रतिमा को सनातन धर्म और वैदिक परंपरा दिन के अनुसार गणेश चतुर्थी से आरंभ होकर अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन करने का आग्रह रखा

कदमा गणेश पूजा समिति सनातन नियमानुसार करे गणेश प्रतिमा विसर्जन – विहिप

जमशेदपुर- भारत के सभी भागों में यह परंपरा रही है कि श्री गणेश पूजा का विशेष आयोजन और पूजा का शुभारंभ श्री गणेश चतुर्थी पर किया जाता है और ठीक 11 वें दिन अनंत चतुर्दशी पर पूजा का समापन और प्रतिमा विसर्जन किया जाता है इसके पूर्व बीच के दिन में भी कई पूजा समिति प्रतिमा विसर्जित करती है पर अनंत चतुर्दशी पर अंतिम रूप से पूजा का समापन और प्रतिमा विसर्जित करना अनिवार्य होता है इसी विषय को लेकर विश्व हिन्दू परिषद सिंहभूम विभाग के मंत्री अरूण सिंह जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में कदमा मे चल रहे भव्य गणेश पूजा आयोजक श्री बाल गणपति विलास पूजा समिति के लोगों से मिलकर भगवान गणेश की प्रतिमा को सनातन धर्म और वैदिक परंपरा दिन के अनुसार गणेश चतुर्थी से आरंभ होकर अनंत चतुर्दशी पर विसर्जन करने का आग्रह रखा जिसे पूजा समिति के पदाधिकारी ने स्वीकार किया और अगले वर्ष इसे पूजा शुरू होने के पहले ही आपसी विचार करके नियमानुसार 11 वें दिन अनंत चतुर्दशी में ही प्रतिमा का विसर्जन करने का आश्वासन दिया श्री बाल गणपति विकास पूजा समिति ने जानकारी दी कि 107 वर्षों से श्री गणेश की पूजा संपन्न होती है पर कभी किसी ने ऐसी उचित जानकारी नही दी विहिप के आग्रह को स्वीकार करते हुए विहिप के इस कदम को सराहनीय कदम बताया गया विहिप जमशेदपुर महानगर यह सुनिश्चित करती है कि अगले वर्ष सनातन धर्म के नियमों का पालन नही करने पर पूजा समिति के समक्ष शहर के साधु संत और महंतों के साथ विश्व हिन्दू परिषद जमशेदपुर इसका विरोध करेगी और सनातन धर्म का पालन करते हुए तय समय पर भगवान के प्रतिमा का विसर्जन करवायेगी साथ ही पूजा समिति ने स्वीकार किया कि भगवान की प्रतिमा को आदित्यपुर पुल के ऊपर से सीधे नदी में नही उतारा जायेगा प्रतिमा को नदी घाट पर ले जाकर विधि पूर्वक तरीके से विसर्जित किया जायेगा विहिप के सिंहभूम विभाग मंत्री अरूण सिंह, जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री चंद्रिका भगत, सहमंत्री उत्तम कुमार, बजरंगदल संयोजक चंदन दास, प्रचार प्रसार प्रमुख प्रदीप सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक वर्मा , दुर्गा वाहिनी संयोजिका सुधा जौहरी,
गौ रक्षा प्रमुख मनीष सिंह, सेवा प्रमुख जीतेंद्र प्रमाणिक, बजरंगदल महानगर सुरक्षा प्रमुख विवेक शर्मा , सत्संग प्रमुख विशाल जी श्री बाल गणपति विलास समिति के लोगों के साथ इस महत्वपूर्ण बैठक मे उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!