बागबेड़ा कॉलोनी की सड़क, पानी और कचरा समस्या का होगा समाधान – उपायुक्त
बागबेड़ा कॉलोनी के लंबे समय से अधूरे पड़े विकास कार्यों को अब जल्द ही पूरा किया जाएगा। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आश्वासन दिया है कि सड़क, पानी और स्थाई कचरा जैसी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा

बागबेड़ा कॉलोनी की सड़क, पानी और कचरा समस्या का होगा समाधान – उपायुक्त
जमशेदपुर- बागबेड़ा कॉलोनी के लंबे समय से अधूरे पड़े विकास कार्यों को अब जल्द ही पूरा किया जाएगा। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने आश्वासन दिया है कि सड़क, पानी और स्थाई कचरा जैसी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा।
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने उपायुक्त से मुलाकात कर दस सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसमें बागबेड़ा कॉलोनी की जर्जर सड़क, अधूरा पड़ा बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना, स्थाई कचरा प्रबंधन, पंचायत भवन की दुर्दशा और ग्राम सभा की अनियमित बैठकों जैसे मुद्दे उठाए गए। जमशेदपुर प्रखंड की प्रमुख पानी सोरेन, उपप्रमुख शिव कुमार हाॅसदा, पंचायत समिति सदस्य मनोज यादव के उपस्थिति में इस मुद्दे को उठाया गया
कई माह पूर्व शिलान्यास होने के बावजूद बागबेड़ा कॉलोनी की सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ।
बिष्टुपुर स्थित फिल्टर प्लांट का कार्य अधूरा पड़ा है, जिससे पानी की आपूर्ति प्रभावित है। स्थाई कचरा निस्तारण के लिए अब तक ग्राम सभा आयोजित नहीं की गई है।मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ज्ञान केंद्र महज दिखावा बनकर रह गया है। पंचायत भवन खंडहर में तब्दील है और उसके सुंदरीकरण हेतु जारी 15,000 रुपये प्रति माह का कोई हिसाब नहीं है।ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठकें नियमित रूप से नहीं हो रही हैं।
सभी बिंदुओं पर जानकारी लेने के बाद उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आरईओ विभाग जल्द ही सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करे। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अधूरे फिल्टर प्लांट को पूरा करे। प्रखंड विकास पदाधिकारी ग्राम सभा आयोजित कर स्थाई कचरा समाधान की दिशा में कदम उठाएं उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़े सभी कार्यों की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से उन्हें भेजी जाए।