चैंबर चुनाव में आज टीम संकल्प के द्वारा गोलमुरी एवं बिष्टुपुर में सदस्यों से वन टु वन सम्पर्क स्थापित किया गया
टीम संकल्प को जिताने की अपील की गई चैंबर के सदस्यों का अपार समर्थन मिला सदस्यों ने बताया की पिछले चुनाव में हमें गफलत में रख कर दबाव बना कर हमारे आई डी पासवर्ड लेकर वोटिंग कर दी गई थी परन्तु इस बार ऐसा नहीं होगा

जमशेदपुर- चैंबर चुनाव में आज टीम संकल्प के द्वारा गोलमुरी एवं बिष्टुपुर में सदस्यों से वन टु वन सम्पर्क स्थापित किया गया एवं टीम संकल्प को जिताने की अपील की गई चैंबर के सदस्यों का अपार समर्थन मिला सदस्यों ने बताया की पिछले चुनाव में हमें गफलत में रख कर दबाव बना कर हमारे आई डी पासवर्ड लेकर वोटिंग कर दी गई थी परन्तु इस बार ऐसा नहीं होगा हमलोग वेन्यू में जाकर वोट करेंगे किसी को भी अपना आईडी पासवर्ड नहीं देंगे।एक विषय और सामने आया की सदस्यों ने कहा की चैम्बर की वर्तमान टीम इवेंट मैनेजमेंट बढ़िया कर सकती है परन्तु व्यापारियों के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया। चैंबर में व्यापारीयों की संस्था है यहां व्यापारियों की समस्याओं का समाधान होना ही चाहिए संकल्प टीम में कुछ चुने हुए समर्पित ,कर्मठ एवं जुझारू सदस्य प्रत्याशी हैं उनकी जीत अवश्य होगी।आज के जन सम्पर्क अभियान में पूर्व उपाध्यक्ष महेश सोंथालिया, पूर्व महासचिव भरत भसानी,सुनील सोंथालिया, अरुण सोंथालिया, मनोज अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना, नितेश धूत, रामू देबुका, मोहित शाह, मनोज पल्सानीया, दिलिप कुमार गोयल,दीपक अग्रवाल,अमीत खण्डेलवाल, साहेब सिंह, सीए अंकित अग्रवाल,अमन नरेडी,दीपक अग्रवाल गोलमुरी कुशल अग्रवाल, अरविंद मिश्रा,कमल लड्डा, कैलाश अग्रवाल अधिवक्ता, रितेश गुप्ता,कमल गुप्ता, सोहनलाल अग्रवाल,पवन अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल इत्यादि बड़ी संख्या में व्यापारी उद्योगपति शामिल थे