Uncategorized

सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना प्रत्याशी महासचिव ने अध्यक्ष, महासचिव, चुनाव पदाधिकारी स्कूटनाइजर एवं CDSL (चुनाव एजेंसी) सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज को पत्र लिखकर मांग की

ओ टी पी हर हाल में सिर्फ और सिर्फ मोबाइल नंबर पर ही आनी चाहिए। 2.CDSL को भेजी गई सत्यापित सूची हमें उपलब्ध करवाई जाए

सेवा में
अध्यक्ष, महासचिव, चुनाव पदाधिकारी स्कूटनाइजर एवं CDSL (चुनाव एजेंसी)
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज
संदर्भ – चुनाव 2025-27 के सम्बंध में।
महाश्य,
निवेदन पूर्वक कहना है की आगामी चुनाव में मैं सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना महासचिव पद के लिए प्रत्याशी हूं। चैंबर के पिछले चुनाव में विभिन्न तरीकों के माध्यम से बड़ी संख्या में बोगस वोटिंग की गई है इसे देखते फ्री एण्ड फेयर चुनाव के लिए हम निम्न वर्णित मांग करते हैं।
1.ओ टी पी हर हाल में सिर्फ और सिर्फ मोबाइल नंबर पर ही आनी चाहिए।
2.CDSL को भेजी गई सत्यापित सूची हमें उपलब्ध करवाई जाए।
3.चुनाव सम्पन्न कराने हेतु बनाए गए नियमों की एक सत्यापित प्रति हमें उपलब्ध कराई जाए।
4.CDSL द्वारा किसी भी स्थिति में निर्धारित तिथि से पूर्व आईडी पासवर्ड नहीं भेजे जाएं।
5.चुनाव परिणाम की घोषणा से पुर्व दिए गए आन लाईन वोटिंग की सूची हमें उपलब्ध कराई जाए।
6. किस- किस आई पी एड्रेस से कितनी वोटिंग की गई है चुनाव परिणाम की घोषणा के पूर्व सूची हमें उपलब्ध कराई जाए।
7. वेन्यू वोटिंग के लिए किसी भी प्रोफेशनल्स के कार्यालय के कर्मचारियों की सेवा नहीं ली जाए। किसी शीक्षण संस्थान के छात्रों की सेवा ली जाए।
8. निर्वाचित पदाधिकारियों का वोटिंग एरू में प्रवेश पूर्णतया वर्जित होना चाहिए।
9. वोटर के आइडेंटिटी सुनिश्चित करने हेतु विडियो रिकॉर्डिंग करवाई जाए एवं हमें भी उपलब्ध करवाई जाए।
10. जबरन एवं बोगस वोटिंग पर किस नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी बताया जाए।
11. हमें जानकारी उपलब्ध करवाने के सवाल पर चैंबर के पदाधिकारी कहते हैं चुनाव पदाधिकारी को पावर है , चुनाव पदाधिकारी कहते हैं स्कूटनाइजर को बोलिए, स्कूटनाइजर कहते हैं कि हमें नहीं मालूम चुनाव पदाधिकारी बताएंगे। हमें बताएं की फ्री एण्ड फेयर चुनाव के लिए जिम्मेदार कौन है हमारे प्रश्नों का जबाब कौन देगा।
12. कौन से नियम चुनाव में लागू होंगे चैम्बर आर्टिकल आफ एसोसिएशन, कम्पनी एक्ट या माडल कोड आफ कंडक्ट बताएं एक प्रति उपलब्ध कराई जाए।
मेरा उद्देश्य चैम्बर में फ्री एण्ड फेयर इलेक्शन करवाना है। हमारे सदस्यों को उनका अधिकार दिलाना है। दबाव बना कर आईडी पासवर्ड लेकर वोटिंग करने पर रोक लगाना है। वोटर स्वयं उपस्थित होकर वोट दे चैम्बर में सदस्यों की भागीदारी एवं विश्वास बढ़े
अतः आपसे निवेदन है कि उपरोक्त वर्णित विषय पर मुझे लिखित में देने की कृपा करें।
आपका विश्वासी

सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना
प्रत्याशी महासचिव
चैम्बर चुनाव 2025-27
07/09/2025
नितेश धूत प्रत्याशी उपाध्यक्ष
मोहित शाह
प्रत्याशी सचिव trade
रामू देबुका
प्रत्याशी सचिव PRW

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!