दुर्गापूजा के अवसर पर शहर में दुरुस्त होगी ट्रैफिक व्यवस्था, जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की सेंट्रल जोन ए एवं बी की बैठक हुई सम्पन्न पूजा समितियों ने विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत
दुर्गापूजा को लेकर शहर में व्यापक तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में जमशेदपुर दुर्गापूजा केंद्रीय समिति की ओर से शहरी क्षेत्र की पूजा समितियों की सेंट्रल जोन-ए एवं सेंट्रल जोन-बी की बैठक रविवार को संपन्न हुई

दुर्गापूजा के अवसर पर शहर में दुरुस्त होगी ट्रैफिक व्यवस्था, जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की सेंट्रल जोन ए एवं बी की बैठक हुई सम्पन्न पूजा समितियों ने विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत
जमशेदपुर- दुर्गापूजा को लेकर शहर में व्यापक तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में जमशेदपुर दुर्गापूजा केंद्रीय समिति की ओर से शहरी क्षेत्र की पूजा समितियों की सेंट्रल जोन-ए एवं सेंट्रल जोन-बी की बैठक रविवार को संपन्न हुई। दोनों बैठकों में पूजा समितियों के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं समिति के प्रतिनिधियों को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया और बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की।
सेंट्रल जोन-ए की बैठक श्री श्री क्षेत्रीय दुर्गा पूजा समिति, आदर्श नगर, बागुन नगर में हुई। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष अशोक सिन्हा ने की, संचालन रवि भुइयाँ ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अशोक सामंत ने दिया। बैठक का शुभारंभ जोनल सचिव ओम्यो ओझा ने माँ दुर्गा की स्तुति से किया। कुल 36 पूजा समितियों के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए और बारी-बारी से अपनी समस्याएँ रखीं।
मुख्य समस्याओं में ट्रैफिक जाम का मुद्दा प्रमुख रहा। गोलमुरी एवं सिदगोडा थाना क्षेत्र में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, ऐसे में समितियों ने प्रशासन से बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था की मांग की। समितियों से यह भी आग्रह किया गया कि मुख्य सड़कों पर तोरण द्वार न बनाए जाएँ क्योंकि संकरी चौड़ाई के कारण यातायात बाधित होता है।
राजस्थान फूड प्लाजा पूजा समिति ने चहारदीवारी की मरम्मत का आग्रह किया। सर्कस मैदान समिति ने बढ़ते अवैध अतिक्रमण पर ध्यान दिलाया। गाढ़ाबासा समिति ने डस्टबिन उपलब्ध कराने की मांग रखी। कई समितियों ने सलैग आपूर्ति और पेड़ों की छंटाई का मुद्दा उठाया।
वहीं संध्याकाल में सेंट्रल जोन-बी की बैठक बंगाल क्लब पूजा समिति प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता देवाशीष नाहा, संचालन शंभू मुखी और धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र ने किया। इसमें 32 पूजा समितियों के पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में प्रशासन से बेहतर पुलिसिंग की मांग पर जोर दिया गया। साकची में नवमी के दिन फुटपाथ विक्रेताओं के अवैध जमावड़े से विजयादशमी पर मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा में दिक्कत होती है, इस पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया।
पांडे घाट पर सफाई, बेहतर लाइटिंग और क्रेन की व्यवस्था करने का आग्रह हुआ। विभिन्न स्थलों पर खराब हाई मास्क लाइट को तुरंत ठीक कराने की मांग की गई। जेएनएसी से पूजा के दौरान भोग बनाने हेतु पानी के टैंकर की आपूर्ति बढ़ाने का अनुरोध हुआ। ईस्ट बंगाल कॉलोनी समिति ने पुलिस लाइन नाले से पानी रिसाव की समस्या उठाई। एग्रिको पूजा समिति ने ट्रांसपोर्ट मैदान में पार्किंग की सुविधा की मांग रखी।
केंद्रीय समिति के महासचिव आशुतोष सिंह ने बताया कि जुस्को द्वारा सड़क मरम्मत कार्य प्रारंभ हो चुका है और मंगलवार से सभी स्थलों पर सलैग आपूर्ति शुरू हो जाएगी। विभिन्न क्षेत्रों में पेड़-पौधों की छंटाई (ट्रीमिंग) का कार्य भी चल रहा है। बहुत जल्द नगर आयुक्त के साथ बैठक होगी और पूजा से पहले सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष नशा मुक्त शोभायात्रा निकालने का प्रयास होगा और शोभायात्रा समय पर संपन्न कराई जाएगी। पूजा को सनातन परंपरा के अनुरूप शुद्ध, सात्विक और भव्य तरीके से आयोजित करने का संकल्प लिया गया।
बैठक में संरक्षक बृजभूषण सिंह, रामबाबू सिंह, गोलमुरी थाना प्रभारी, साकची थाना प्रभारी, सिदगोडा थाना प्रभारी, गोलमुरी यातायात प्रभारी समेत सामंतों कुमार, नंदजी सिंह, शौविक ओझा, अतुल प्रभात, मिठु चक्रवर्ती, सुनील देवुका और अन्य लोग मौजूद रहे।