मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के द्वारा आगामी सात सितम्बर को रकतदान की तैयारी को लेकर विधापति परिसर गोलमुरी में बैठक हुई
जिसमें सभी सदस्यों ने कहा कि रकतदान शिविर में अधिक से अधिक रकतदाता को लाने के लिए सभी लोग मिलकर प्रयास करेंगे सदस्यों ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में रकतदाता रकतदान करेंगे रकतदान शिविर में एस एन ठाकुर और जियाडा डायरेक्टर प्रेम रंजन, डॉ ए एन झा सहित कई अतिथि के रूप में शामिल होगें रकतदान विधापति परिसर गोलमुरी में सात सितम्बर को होगा

जमशेदपुर- मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर के द्वारा आगामी सात सितम्बर को रकतदान की तैयारी को लेकर विधापति परिसर गोलमुरी में बैठक हुई
जिसमें सभी सदस्यों ने कहा कि रकतदान शिविर में अधिक से अधिक रकतदाता को लाने के लिए सभी लोग मिलकर प्रयास करेंगे सदस्यों ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में रकतदाता रकतदान करेंगे
रकतदान शिविर में एस एन ठाकुर और जियाडा डायरेक्टर प्रेम रंजन, डॉ ए एन झा सहित कई अतिथि के रूप में शामिल होगें रकतदान विधापति परिसर गोलमुरी में सात सितम्बर को होगा
इस तैयारी समिति में अध्यक्ष मोहन ठाकुर, महासचिव धरर्मेश कुमार झा लडडू झा, कोषाध्यक्ष रंजीत झा, गोपाल जी चौधरी, कैलाश झा, राजीव कुमार मिश्र, पंकज राय, चन्द्र भाल झा, राजेश कुमार झा, विलास झा, दिलीप कुमार झा, कैलाश झा, पंडित विपिन कुमार झा, अनिल झा,प्रमोद कुमार झा, अमित कुमार झा,शंकर नाथ झा और सभी कार्यसमिति सदस्य शामिल थे