मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा को राष्ट्रीय स्तर पर मिला “श्रेष्ठ शाखा” का सम्मान
दिल्ली में आयोजित अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के 28वें राष्ट्रीय अधिवेशन में साकची शाखा को पूरे राष्ट्र की “श्रेष्ठ शाखा” के सम्मान से अलंकृत किया गया यह गौरवशाली उपलब्धि न केवल सम्मेलन के इतिहास में स्वर्णाक्षरों से दर्ज हुई, बल्कि पूरे जमशेदपुर और झारखंड का मान भी बढ़ा दिया. इस अधिवेशन में साकची शाखा की ओर से अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, महासचिव बबलु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सन्नी संघी तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीपक पारीक ने भाग लिया

मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा को राष्ट्रीय स्तर पर मिला “श्रेष्ठ शाखा” का सम्मान
नई दिल्ली- दिल्ली में आयोजित अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के 28वें राष्ट्रीय अधिवेशन में साकची शाखा को पूरे राष्ट्र की “श्रेष्ठ शाखा” के सम्मान से अलंकृत किया गया यह गौरवशाली उपलब्धि न केवल सम्मेलन के इतिहास में स्वर्णाक्षरों से दर्ज हुई, बल्कि पूरे जमशेदपुर और झारखंड का मान भी बढ़ा दिया. इस अधिवेशन में साकची शाखा की ओर से अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, महासचिव बबलु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सन्नी संघी तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीपक पारीक ने भाग लिया.
सम्मान प्राप्त करने पर शाखा अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल ने कहा— “यह सम्मान पूरे साकची का सम्मान है. यह उपलब्धि हमारे सभी सदस्यों की एकजुटता और निस्वार्थ सेवा भावना का परिणाम है
शाखा कोषाध्यक्ष सन्नी संघी ने इस पुरस्कार को साकची शाखा के सभी पूर्व अध्यक्षों और पदाधिकारियों को समर्पित करते हुए कहा— “आज हमारे कार्यों की प्रशंसा पूरे देश में हो रही है और हमें गर्व है कि साकची शाखा पूरे झारखंड प्रांत की सबसे बड़ी और सबसे सक्रिय शाखा है.” यह पुरस्कार हमारी शाखा के सभी सदस्यों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा की हमें विश्वास है कि यह पुरस्कार हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में और भी प्रेरित करेगा
मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा की स्थापना वर्ष 1967 में हुई थी. तब से यह संगठन लगातार सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों में अग्रणी रहा है और मारवाड़ी समाज की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने, सामाजिक उत्थान और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कार्यरत है
इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया, राष्ट्रीय महासचिव कैलाशपति तोदी और नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन गोयनका मंचासीन रहे
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर कमल किशोर अग्रवाल और संदीप मुरारका ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन साकची को राष्ट्र की सर्वश्रेष्ठ शाखा का पुरस्कार मिलने से पूरे जमशेदपुर का मान बढ़ा है. इस उपलब्धि के लिए वर्तमान पदाधिकारी अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, महासचिव बबलु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सन्नी संघी के साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश कांवटिया और महासचिव अभिषेक अग्रवाल गोल्डी भी विशेष बधाई के पात्र हैं