Uncategorized
पिछले 48 घंटो में घटित दो घटनाओं से व्यापारी में भारी रोष- सन्नी संघी
सिंहभूम चैम्बर के कार्यकारिणी सदस्य सह युवा नेता सन्नी संघी ने सोनारी स्थित वर्धमान ज्वेलर्स में दिनदहाड़े डकैती और दुकान मालिक को घायल करने की घटना एवं बिस्टुपुर गुरुद्वारा के पास आगीवाल व्यापारी से लुट की घटना की कड़ी निंदा की है

पिछले 48 घंटो में घटित दो घटनाओं से व्यापारी में भारी रोष- सन्नी संघी
जमशेदपुर- सिंहभूम चैम्बर के कार्यकारिणी सदस्य सह युवा नेता सन्नी संघी ने सोनारी स्थित वर्धमान ज्वेलर्स में दिनदहाड़े डकैती और दुकान मालिक को घायल करने की घटना एवं बिस्टुपुर गुरुद्वारा के पास आगीवाल व्यापारी से लुट की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा की दिनदहाड़े डकैती चिंता का विषय है. अगर येही माहौल रहा तो व्यापारी व्यापार कैसे करेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से अतिशीघ्र अनैतिक कार्यों पर रोक लगाने एवं अपराधियों को पकड़ने की मांग की है।